
जयपुर। मुरलीपुरा स्थित एन. के. पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) नरसंहार की बरसी पर शहादत देने वाले शहीदों (Martyrs) को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित करते हुए देशवासियों से उनके बलिदान से प्रेरणा लेने की अपील की। कक्षा 8 के विद्यार्थी हिमांशु शर्मा ने “तेरी मिट्टी में मिल जावा……” गाना गाकर दर्शकों की आंखें नम कर दी।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश हुकूमत द्वारा लागू किये गए कानून रॉलेट-एक्ट के विरोध में पंजाब (Punjab), अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को बैसाखी के दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जुटी भीड़ पर ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर के आदेश पर गोलीबारी की गई कि जिसमें कई मासूमों सहित 350 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए थे।


कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक, डॉ. एन. सी. लुणायच ने अपने संदेश में कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड स्वाधीनता के लिए किए गए अनगिनत महान बलिदानों का साक्षी है। निदेशक, कुलदीप सिंह ने अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित करते हुए कहा कि हम अपने अतीत से सीखे और एक उज्जवल भविष्य के लिए साझा प्रयास करें। स्वाधीनता आंदोलन की वीरो की स्मृति में यही सच्ची श्रद्धांजलि (Tribute) होगी।
कार्यक्रम में सलाहकार वी. एन. त्रिवेदी, समन्वयक डॉ नाहिद खान, प्रधानाचार्य श्रीमती चित्रा राजे बसेरा, सभी शिक्षकगण एवं कक्षा नर्सरी से बाहरवीं तक के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।