Farewell Party: विदाई पार्टी लावण्य 2022  का हुआ आयोजन

कस्बे के महात्मा गाँधी पीजी कॉलेज में आज विदाई समारोह (Farewell Party) "लावण्य 2022" का आगाज किया गया।
कस्बे के महात्मा गाँधी पीजी कॉलेज में आज विदाई समारोह (Farewell Party) “लावण्य 2022” का आगाज किया गया।

श्रीमाधोपुर / सीकर। कस्बे के महात्मा गाँधी पीजी कॉलेज में आज विदाई समारोह (Farewell Party) “लावण्य 2022” का आगाज किया गया।

कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि प्रोफ़ेसर राजेश वर्मा (सहायक निदेशक- आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, जयपुर) व डॉ सुनीता वर्मा (प्राचार्य स्कूल शिक्षा), निदेशक मोहर सिंह खर्रा, सचिव गीता खर्रा, प्राचार्य डॉ वी.के. सैनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कार्यक्रम प्रभारी विजेंद्र कुमार व सुशीला देवी ने बताया की सांस्कृतिक प्रभारी गोविंद कुमावत के सानिध्य मे लावण्य (विदाई पार्टी) (Farewell Party) का आयोजन किया गया। काजल शर्मा के द्वारा गणेश वंदना की गई व कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें ज्योत्स्ना एंड ग्रुप ने राजस्थानी गीत घुंघट मारो,,, पर शानदार प्रस्तुति दी। वही अभिषेक एंड ग्रुप ने कॉमेडी नृत्य करके वाहवाही लूटी।

व्याख्याता अमित वर्मा ने बताया कि रजनीश वर्मा मिस्टर लावण्य व निकिता सैनी मिस लावण्य 2022 चुनी गई।  विभिन्न प्रतियोगिता के तीन राउंड कराए गए जिसमें तृतीय राउंड में विजेता को मिस्टर व मिस का खिताब दिया गया। 

कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता मनीष अग्रवाल व अभिषेक कुमावत ने किया।एंकर रजनीश कुमार व पवन वर्मा थे। निर्णायक मंडल मे हर्षुल शर्मा व विजय लक्ष्मी शर्मा थे। उत्कर्ष कार्यक्रम का ख़िताब (छात्र वर्ग में) तिरंगा ग्रुप को दिया गया। छात्रा वर्ग में कविता महरिया को दिया गया।

मुख्य अतिथि डॉ राजेश वर्मा ने बताया कि उनका महाविद्यालय से पुराना नाता है वे महाविद्यालय में पूर्व व्याख्याता के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने छात्रों को मोबाइल से दूर रहने तथा लगातार शिक्षा ग्रहण करने पर जोर डाला। व्याख्याता मांगीलाल कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रतिभाओ व पत्रकारों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विज्ञान संकाय प्रभारी वीरेंद्र यादव, विष्णु मीणा, अनिल कुमार, पवन कुमार, बृजमोहन यादव, नीलम शर्मा, शिवानी गोपालका, आशा कुमारी, डॉ रवि कुमार, जितेंद्र सिंह दायमा, खुशबू कंवर, राकेश शर्मा, कैलाश कुमार, रणवीर सिंह, प्रदीप शर्मा, धर्मपाल सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद था। (हरीओम कुमावत की रिपोर्ट)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *