वार्ड वासियों के विरोध के चलते मौके से भाग छूटे कर्मचारी

  • मोबाइल टावर लगाने को लेकर वार्ड वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन.
  • पुरुषों के साथ महिलाएं भी आई विरोध में.
  • रेडिएशन के खतरे को देखते हुए किया विरोध.
Staff escaped from the scene due to opposition from the ward
Staff escaped from the scene due to opposition from the ward

चौमूं (जयपुर)। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 11, पटवारियों के मोहल्ले में आज सुबह एक कंपलेक्स की छत पर मोबाइल टावर लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होते देख मोबाइल टावर लगाने वाले कर्मचारी सामान को छोड़ कर भाग छूटे।

आज सुबह नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 11, पटवारियों का मोहल्ला में बने एक कांपलेक्स छत पर मोबाइल कंपनी का टावर लगाने कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मोबाइल टावर लगाने की भनक वार्ड वासियों को पता चली तो एक-एक करके मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं पहुंच गए और कर्मचारियों से टावर नहीं लगाने की बात कही। इस बात को लेकर कर्मचारियों व वार्ड वासियों में कहासुनी हो गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें यहां पर टावर लगाने के लिए भेजा गया है तो वह तो अपने काम के लिए यहां आए हैं। वहीं वार्ड वासियों ने मोबाइल टावर नहीं लगाने के लिए कर्मचारियों से कहा। मामला तूल पकड़ते हुए देख कर्मचारियों ने मौके की नजाकत देखते हुए मौके से खिसकना ही मुनासिब समझा। वही मोहल्ले वासियों को मोबाइल टावर लगाए जाने की खबर का पता चल रहा था लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा होते जा रही थी।

स्थानीय निवासी कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि जिस कांपलेक्स की छत पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है वहां आसपास में रिहायशी मकान और इन रिहायशी मकानों में बुजुर्ग लोग भी रहते हैं। आसपास में कई लोग ऐसे हैं जो बीमारी से पीड़ित हैं यदि ऐसे में यह टावर यहां लगाया जाता है तो उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा। स्थानीय निवासी गीता देवी व संतोष टेलर ने बताया कि मोबाइल टावरों से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल फर्क पड़ता है। इसलिए यहां पर मोबाइल टावर लगाना गलत है। वार्ड पार्षद प्रह्लाद टेलर ने बताया कि इसे मोबाइल टावर लगाने को लेकर वार्ड वासियों का विरोध है। वार्ड वासी इस टावर को यहां नहीं लगाने देंगे क्योंकि यह एक आबादी क्षेत्र है।

Staff escaped from the scene due to opposition from the ward
Staff escaped from the scene due to opposition from the ward

स्थानीय निवासी गीता देवी का कहना है कि यदि इन्होंने जबरन टावर लगाने की कोशिश की तो हम बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं वार्ड वासियों ने इस इलाके में मोबाइल टावर नहीं लगाने दिए जाने की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देने की बात भी कही है। मोबाइल टावर को लेकर स्थानीय वार्ड वासियों में काफी आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि यहां मोबाइल टावर लगाए जाने का पालिका द्वारा एनओसी भी नहीं दी गई है । इसके बावजूद भी टावर लगाए जाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं दूसरी और मौके पर मोबाइल टावर कंपनी का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *