वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पौधा वितरण केन्द्र का किया गया उद्घाटन

  • जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयपुर महानगर द्वितीय आशुतोष कुमार द्वारा किया गया उद्घाटन.
  • पौधा वितरण कर संरक्षण करने की दिलाई गई शपथ.
  • दी बार एसोसिएशन द्वारा न्यायाधीश का किया गया स्वागत.
  • अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने मांगो का सौपा गया.
Plant distribution center inaugurated under tree plantation drive
Plant distribution center inaugurated under tree plantation drive

चौमूं (जयपुर)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चौमूं स्थित न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पौधा वितरण केन्द्र का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयपुर महानगर द्वितीय आशुतोष कुमार द्वारा किया गया। जिसमें पौधा वितरण कर उसके संरक्षण की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन द्वारा न्यायाधीश महोदय का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात् दी बार एसोसिएशन चौमूं के द्वारा दोनो न्यायालय परिसरों को एक ही स्थान पर स्थापित करने तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रम संख्या 10, जयपुर महानगर द्वितीय को पारिवारिक न्यायालय दुर्घटना मोटर क्लेम, महिला उत्पीडन, सी० आर० पी० सी० व अन्य के क्षेत्राधिकार के बाबत अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा द्वारा ज्ञापन सौपा गया। जिस पर उक्त समस्याओं का निस्तारण शीघ्र ही करने का आश्वासन दिया गया।

न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश आशुतोष कुमार, सी. जे. एम. धर्मराज मीणा, ए. सी. एम. एम. क्रम संख्या 10 श्रीमती सरिता मीणा एवं एम. एम. क्रम संख्या 17 श्रीमती सीमा हुड्डा, मोबाईल मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 13 गोपाल सिंह द्वारा पौधे लगाये गए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता हेमाराम चौधरी, रामकृष्ण पारीक, गोपाल प्रसाद सैनी, संजय प्रधान, दुर्गाशंकर शर्मा, चरणसिंह चौधरी, ओम प्रकाश मीणा, भींवाराम यादव, प्रमोद चौबे, मुकेश मोदी, बाबूलाल कुडी, दिनेश सौन्दलियां, अजय कुमार शर्मा, दिनेश टेलर आदि अधिवक्ता एवं आमजन मौजूद रहे। यह जानकारी महासचिव विजय कुमार चौधरी ने दी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *