बेटे ने पिता की पीट पीट कर की हत्या: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने पिता को लाठी डंडो से पीटा; हत्यारा गिरफ्तार

पुलिस थाना कोटखावदा ने पिता के हत्यारे शराबी बेटे (Son) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना कोटखावदा ने पिता के हत्यारे शराबी बेटे (Son) को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। पुलिस थाना कोटखावदा (Kotkhavda Police Station) में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसमे बेटे (Son) ने अपने पिता की पीट पीट कर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police Jaipur South) मृदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 05.04.2022 को चिकित्सा अधिकारी सीएचसी कोटखावदा जयपुर से आईसी पुलिस थाना कोटखावदा को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में सीएचसी (CHC) अस्पताल लाये है जो मर चुका है आदि।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस पर कोटखावदा थाना पुलिस सीएचसी पहुंची जहां पर मृतक भगवान सहाय पुत्र चन्दाराम मीना उम्र 65 साल निवासी घोडियो की ढाणी काशीपुरा थाना कोटखावदा जयपुर (Jaipur) के पुत्र (Son) कालूराम मीना उम्र 22 साल के द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज सुबह मेरे बड़े भाई बाबूलाल मीना ने मेरे पिताजी को लाठी डण्डो से मारपीट कर गम्भीर घायल कर दिया जिसको मैं ईलाज के लिए एम्बूलेन्स में सीएचसी कोटखावदा लाया। जहां पर डाक्टरों ने मेरे पिताजी को चैक कर मृत घोषित कर दिया आदि। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

उन्होंने बताया कि चाकसू एसीपी के. के. अवस्थी के निर्देशन व सुपरविजन में चाकसू थानाधिकारी यशवन्त सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया।

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे (Son) ने पिता की हत्या कर दी:

गठित टीम ने घटना के मात्र 02 घण्टें में आरोपी को आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग से दस्तयाब किया जिसको बाद अनुसंधान थानाधिकारी चाकसू द्वारा प्रकरण में बाबूलाल निवासी घोडियों की ढाणी काशीपुरा पुलिस थाना कोटखावदा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अब तक के अनुसंधान से आरोपी द्वारा अपने पिता से शराब (Alcohol) पीने के लिए पैसों की मांग के कारण मारपीट कर हत्या करना सामने आया है। जिससे अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *