जयपुर। सीकर रोड, जयपुर स्थित, एनके पब्लिक स्कूल में, जयपुर पुलिस (Jaipur Police) द्वारा छह दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर (Six-day Self Defense Training Camp) का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में कक्षा 6 से 12 की बालिकाओं को मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण निर्भया दल, जयपुर पुलिस द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कोच आकाश तथा प्रशिक्षिका मुनीष एवं शीला द्वारा दिया गया।
समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता मीणा (अतिरिक्त डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस जयपुर) के साथ मांगीलाल विश्नोई (एसएचओ) हरमाड़ा, विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एनसी लूनायच, निदेशक कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्या कविया प्रेमा, उप प्रधानाचार्य गौरव माथुर एवं निर्भया दल से सुनीता चौधरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 16 से अधिक प्रशिक्षित बालिकाओं ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुए गुर प्रदर्शित किए जिससे बालिकाएं आए दिन होने वाली सड़क छाप मजनूओं की बदसलूकी से डटकर मुकाबला कर सके। विद्यालय की कक्षा 11 की विद्यार्थी आयुषी मीणा का नेशनल ग्रेपलिंग कंपटीशन में चयन होने पर सभी उपस्थित मेहमानों ने तारीफ कर नेशनल कंपटीशन में जीत हासिल करने हेतु हौसला बढ़ाया।
सुनीता मीणा ने बताया कि अब तक निर्भया स्क्वाड (Nirbhaya Squad) क्षेत्र की 30,000 से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करवा चुकी हैं तथा आगे भी अधिक से अधिक बालिकाओं तथा महिलाओं को आत्मरक्षा (Self Defense) प्रशिक्षण दिलवाने की जयपुर पुलिस की कटिबद्धता जाहिर की।
पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए परिचर्चा की। एसएचओ मांगीलाल बिश्नोई ने बालिकाओं को निडर बनने की प्रेरणा दी साथ ही किसी भी प्रकार की संदेश जनक स्थिति पैदा होने पर महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 पर तुरंत कॉल करने के लिए कहा।
डॉ एनसी लूनायच ने बालिकाओं से आत्मरक्षा प्रशिक्षण (Self Defense) शिविर में सीखे गुर को जरूरत पड़ने पर आजमाने तथा सदैव चौकस एवं चौकन्ना रहने की जरूरत जाहिर की। निदेशक कुलदीप सिंह ने बालिकाओं को आत्म संबल के साथ किसी भी विपरीत परिस्थिति के साथ मुकाबला करने हेतु सजगता के साथ मानसिक संतुलन बनाए रखने की महत्ता बताई।
प्रधानाचार्या कविया प्रेमा तथा उप प्रधानाचार्य गौरव माथुर ने सभी मेहमानों का आत्मरक्षा प्रशिक्षण (Self Defense) शिविर में समय देनें तथा निर्भया स्क्वाड द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के लिए तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।