जयपुर। जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural) इकाई द्वारा ए.सी.बी. (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर आज कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी के रीडर हैड कानिस्टेबल को रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ए.सी.बी. ने आरोपी को परिवादी से 15 हजार रूपये की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (Director General of Anti-Corruption Bureau) बी एल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. (ACB) की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी पत्नी द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमें में कैस का मजबूत करने की एवज में पुलिस थाना विराटनगर, जयपुर ग्रामीण थानाधिकारी कैलाश चंद मीणा द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत (Bribe) राशि माँग कर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। उनकी टीम द्वारा आज ट्रेप की कार्यवाही करते हुए नरेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम बिहारीसर, पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर (Alwar) हाल हैड कानिस्टेबल ( रीडर थानाधिकारी) को आरोपी कैलाश चंद मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना विराटनगर (Viratnagar Police Station) जयपुर ग्रामीण के लिये परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया की आरोपी कैलाश चंद मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना विराटनगर जयपुर ग्रामीण एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।