वरिष्ठ तीर्थजन यात्रियों की ट्रेन रवाना: देवस्थान मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर वरिष्ठ तीर्थजन यात्रियों की ट्रेन को किया रवाना, ट्रेन में जयपुर से सवार हुए 680 यात्री

शुक्रवार को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से वरिष्ठ तीर्थजन (Senior Pilgrims) यात्रा योजना के यात्रियों की ट्रेन को देवस्थान मंत्री  श्रीमती शकुंतला रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शुक्रवार को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से वरिष्ठ तीर्थजन (Senior Pilgrims) यात्रा योजना के यात्रियों की ट्रेन को देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जयपुर। शुक्रवार को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से वरिष्ठ तीर्थजन (Senior Pilgrims) यात्रा योजना के यात्रियों की ट्रेन को देवस्थान मंत्री (Devasthan Minister) श्रीमती शकुंतला रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रावत ने तीर्थयात्रियों के पैर छूकर और आशीर्वाद लेकर सुखद यात्रा की मनोकामना की।

रावत ने कहा कि बजट घोषणाओं में से एक वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना-2022 (Varishtha Teerthjan Yatra Yojana-2022) के तहत प्रदेश के 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को देवस्थलों का भ्रमण करवाया जा रहा है, इनमें से 18 हजार यात्रियों को ट्रेन से और 2000 यात्रियों को हवाईजहाज से यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन से तीन जिलों (जयपुर, सवाईमाधोपुर और बारां) से 900 से ज्यादा यात्री रामेश्वरम (Rameshwaram) की यात्रा कर रहे हैं। पहली ट्रेन से जयपुर (Jaipur) जिले के 680 यात्री रामेश्वरम की यात्रा के लिए ट्रेन में सवार हुए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »
शुक्रवार को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से वरिष्ठ तीर्थजन (Senior Pilgrims) यात्रा योजना के यात्रियों की ट्रेन को देवस्थान मंत्री  श्रीमती शकुंतला रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देवस्थान मंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से संचालित वरिष्ठ तीर्थजन (Senior Pilgrims) यात्रा योजना में अब तक 92 हजार लोगों को राज्य सरकार निशुल्क यात्रा करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि समाज के ऐसे लोग जो ट्रेन या हवाईजहाज से तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए राज्य सरकार यह अनूठी योजना लाई है। उन्होंने कहा कि देवस्थान विभाग द्वारा सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान साथ रहने वाले कर्मचारियों को बुजुर्गों की भरपूर सेवा करने के निर्देश दिए।

देवस्थान मंत्री ने कहा कि बजट घोषणा में इस योजना के लिए 13 करोड़ से बजट बढ़ाकर 30 करोड़ और यात्रियों की संख्या को भी 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा में रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर कोलकाता, कामाख्या गुवाहाटी, हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च तमिलनाडु आदि स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी।

देवस्थान विभाग संयुक्त सचिव अजय सिह राठौड़ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक कोच दो अनुदेशक लगाए गए हैं। साथ ही सभी कोचेज का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी यात्रियों के पास अनुदेशकों और प्रभारी के नंबर हैं, जो किसी भी तरह की परेशानी में मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की कोशिश सभी यात्रियों को सुगम और सुखद यात्रा की व्यवस्था की है।

इस दौरान तीर्थयात्रा सलाहकार समिति के सदस्य वीरेन्द्र पूनिया, रणधीर सिंह, अतिरिक्त आयुक्त ओपी जैन, उप आयुक्त सुनील मत्तड, सहायक आयुक्त प्रथम रतनलाल योगी और सहायक आयुक्त द्वितीय महेन्द्र देवतवाल सहित भारी संख्या में वरिष्ठजनों के परिचित और रिश्तेदार उपस्थित रहे।

जयपुर के खातीपुरा निवासी हनुमान सिंह और श्रीमती लाडकंवर ने राज्य सरकार की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सरकार हमारी संतानों की तरह सेवा कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *