
- पुलिस थाना प्रागपुरा की कार्यवाही.
- अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस का महाभियान जारी.
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री (Illegal explosive material) जप्त की है। पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि 20 नवम्बर 2020 को बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा के नेतृत्व में प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये। कालीबाय जाने वाले रास्ते पर पहुंचे जहां पर अवैध विस्फोटक सामग्री (Illegal explosive material) सहित एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया।


मौके पर मिले कटटो को खोल कर चैक किया गया तो भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री (Illegal explosive material) 70 बडी जिलेटिन छड (गुल्ले), डेटोनेटिंग फ्यूज वायर करीब 35 मीटर लम्बा मिला जो अवैध पाये जाने पर मौके से जब्त किये गये। अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें गहनता से अनुसंधान जारी है।
उन्होंने बताया कि थाना प्रागपुरा में अवैध विस्फोट सामग्री परिवहन होने की प्राप्त सूचना पर दिनांक 20-11-20 को पुलिस जाप्ता रामकुवार एचसी मय कानि, रविन्द्र , नरेश कुमार कानि द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशानुसार कालीबाय जाने वाले रास्ते पर पहुंचे जहां पर अवैध विस्फोटक सामग्री (Illegal explosive material) सहित एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया जो रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया।
अवैध विस्फोटक सामग्री (Illegal explosive material) जप्त:
मौके पर मिले कटटो को खोल कर चैक किया गया तो भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री (Illegal explosive material) 70 बड़ी जिलेटिन छड ( गुल्ले) , डेटोनेटिंग फ्यूज वायर केसरिया रंग करीब 35 मीटर लम्बा मिला जो अवैध पाये जाने पर मौके से जब्त किये गये। अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें गहनता से अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही किये जाने के कारण आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब नही हो सका। जिसके फलस्वरुप इलाका थाना में होने वाले अवैध विस्फोटक सामग्री (Illegal explosive material) के परिवहन को रोका जा सका।