दिनदहाडे ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती मामला: ईनामी बदमाश गिरफ़्तार, एक साल से काट रहा था फरारी

चौमूं थाना पुलिस ने दिनदहाडे ज्वैलरी शॉप में डकैती (Robbery) के मामले मे एक और अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है।
चौमूं थाना पुलिस ने दिनदहाडे ज्वैलरी शॉप में डकैती (Robbery) के मामले मे एक और अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने दिनदहाडे ज्वैलरी शॉप (Jewelery Shop) में डकैती (Robbery) के मामले मे एक और अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पूर्व में 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। पुलिस (Police) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 2,000 रूपये का ईनामी अपराधी है और एक साल से फरारी काट रहा था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि दिनांक 11-04-2021 को इंदिरा कालोनी निवासी परिवादी अर्जुन सोनी ने थाने पर उपस्थित होकर इस आश्य की रिपोर्ट पेश की मेरी M.K. & Sons बापु बाजार कसाईयों की मोरी दूकान पर रविवार को मेरे बड़े भाई दीपक सोनी किसी काम से जयपुर गये हुए थे एवं मेरा भतीजा मेरे साथ बैठा था। आज दोपहर दो बजकर 42 मिनट पर पांच नकाबपोश धारी दो अलग अलग मोटरसाईकिल से आये एवं मेरे शोरूम में घुसे उनमें एक के पास एक पिस्टल भी थी जिसे दिखाकर वो मुझे डराने लगे तथा टेप से मेरा हाथ एवं मुंह बंद किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मेरे भतीजे को मारा पीटा। नकदी 12,22,500 रूपये तथा उसमें रखा शुद्ध सोना 24 कैरेट जो लगभग 500 ग्राम के लगभग रखा हुआ था, इसके अलावा पुराना सोना ग्राहकों का रखा हुआ लगभग 500 ग्राम है, इसके अलावा 50 ग्राम कच्चा टंच की सोना एवं हमारा बनाया हुआ जेवर 500 ग्राम के लगभग काउंटर एवं सेफ में रखा हुआ था तथा चांदी के जेवर 1.5 डेढ किलो थे। पांचों व्यक्तियों ने मुझे डरा धमकाकर मारपीट कर व बन्दुक की नोक पर मेरी दुकान की जेवर एवं नकदी लूट (Robbery) कर ले गये तथा हवाई फायर कर भाग गये।

इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया। थानाधिकारी हेमराज मूंड के नेतृत्व में टीम ने आज मुख्य आरोपी जितेन्द्र कुमार बाटड निवासी गांव बाटडा नाऊ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि मुल्जिम जितेन्द्र कुमार बाटड अपने अन्य साथियो मनोज कुमार नेहरा, सुमेर सिंह, शशांक पाण्डे, योगेन्द्र सिहं मूण्ड, भूपेन्द्र कुमावत, गोविन्द माली के साथ योजनाबद्ध रूप से वारदात को अन्जाम देने के लिये आया था।

आरोपी जितेन्द्र कुमार बाटड वारदात का मुख्य अभियुक्त रहा है जिसने अपने अन्य साथियों के साथ सुनार की दुकान में दिनदहाड़े डकैती (Robbery) की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के माल का बंटवारा होने के पश्चात मोबाईल फोन को बंद कर फरारी काट रहा था। मुल्जिम मनोज कुमार नेहरा व जितेन्द्र कुमार बाटड दोनो पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है जिनसे गहनता से पूछताछ कर शेष माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *