जयपुर । चौमू नगर के बंधन गार्डन में रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा कर्नल जेएस बुंदेला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पूर्व सैनिक सेवा परिषद के उपाध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने पाकिस्तान, चीन एवं कश्मीर (Kashmir) के राजनेताओं द्वारा देश की सुरक्षा को खतरे वाले गठजोड़ से देश को आगाह करते हुए देश विरोधी गठजोड़ की साजिश का खुलासा किया ।
कर्नल गुर्जर ने भारत के नागरिकों को आगाह करते हुए बताया कि जिस प्रकार से शेख अब्दुल्लाह एवं महबूबा मुफ्ती देश विरोधी बयान देकर केवल कश्मीर (Kashmir) की शांति ही नहीं देश की सुरक्षा को भी खतरा पहुंचाने का एक विदेशी साजिश के तहत प्रयास कर रही है उसको देश के जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास पूर्व सैनिक सेवा परिषद के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर (Kashmir) के देशद्रोही राजनेताओं के गलत बयान बाजी एवं नागरिकों को गुमराह करने के प्रयास के मध्य नजर पूर्व सैनिक सेवा परिषद में केंद्रीय सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि शेख अब्दुल्लाह एवं महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की अगर कोई प्रकार का राजनैतिक पद है तो उसे बर्खास्त किया जाए और उसके साथ साथ उन को किसी प्रकार की सरकारी खजाने से पेंशन मुहैया कराई जाती है वह तुरंत बंद की जाए। इसके साथ-साथ यह भी बताया कि उनको जेल की सलाखों के डालने में किसी प्रकार का विलंब ना किया जाए क्योंकि देश और नागरिक की मानते हैं कि कोई भी व्यक्ति मां भारती और तिरंगे से बड़ा नहीं हो सकता ।
इस उद्बोधन के दौरान इलाके के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश किसान मोर्चा के निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवा का कर्नल देव आनंद गुर्जर, कर्नल जेएस बुंदेला,अमित कुमावत व पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया। उनके समय-समय पर पूर्व सैनिकों से जुड़े कार्यक्रम में सहयोग के मध्य नजर रखते हुए परिषद के उपाध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने साफा पहनाकर उनके मनोनीत होने पर बधाई दी।
सभा में चौमूं के वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कमांडर बनवारी लाल जयपुर प्रांत अध्यक्ष , डाल सिंह जिला अध्यक्ष जयपुर शहर, कैप्टन डालू राम जिला अध्यक्ष सीकर, मामराज भूरिया जिला सचिव सीकर, रामेश्वर रणवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला सीकर , सूबेदार भंवर लाल रनवा सीकर मौजूद रहे ।