जयपुर। शादीशुदा व एक बच्ची की माँ से शादी करने का झासा देकर बन्धक बनाकर अलग-अलग स्थानो पर ले जाकर दुष्कर्म (Rape) करने के आरोपी को भट्टा बस्ती पुलिस (Bhatta Basti Police Station) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आठ माह से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस (Police) ने न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 05-05-2022 परिवादिया ने मामला दर्ज करवाया कि एक चेतन नाम के व्यक्ति ने मेरे मोबाईल पर मुझसे फोन पर बात करने लगा। उसने 2-3 दिन मेरे से बात की और उसने कहा कि मैं तुम्हारे पास में ही रहता हूँ तुम मुझे कल मिलना। मैं किसी काम से मेरी बच्ची के साथ कही जा रही थी तभी चेतन मुझे रास्ते में मिला और कहा कि जैसा मैं कहूँ अगर तुमने वैसा नही किया तो मैं तुम्हारी बच्ची को उठाकर ले जाउंगा। मैं उसकी बातो से डर गई और उसके कहने पर दिनांक 24.03.2022 को घर से उसकी धमकी के अनुसार 60,000/-रूपये नकद व जेवरात लेकर उसके पास गई।
वह मुझे होटल में लेकर गया जहाँ पर रात भर बंधक बनाकर रखा और मेरे साथ दुष्कर्म (Rape) किया जिसके बाद अगले दिन वह मुझे कोई स्कूल में लेकर गया जहाँ 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा। मुझे बाद में पता चला कि स्कूल मालिक को चेतन ने मुझे अपनी पत्नी बता रखा था। मैं जैसे तैसे बस में बैठकर जयपुर अपने पति के पास आ गई और आप बीती अपने पति को बताई, आदि। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
भट्टाबस्ती थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि आरोपी चेतन निवासी बिरोल, थाना नवलगढ, झुंझुनुं हाल खानाबदोस को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।