
जयपुर । बुधवार को जिला कलक्टर (District Collector) प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में राजधानी के प्रसिद्ध श्री गढ़ गणेश मंदिर (Shri Garh Ganesh Temple) पर रोप-वे (Rope-Way) निर्माण हेतु बैठक आयोजित हुई।
बैठक में श्री गढ़ गणेश की गैटोर की छत्रियों के पास पेसेन्जर सुविधा के लिये रोप-वे (Rope-Way) की स्थापना हेतु आवश्यक 0.4506 हैक्टेयर वन भूमि के प्रत्यावर्तन प्रस्ताव के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।


जिला कलक्टर द्वारा वन विभाग (Forest Department) की सैद्धांतिक स्वीकृति के अधीन रोप-वे की स्थापना के लिये आवश्यक वन भूमि का एफआरए अन्तर्गत प्रत्यावर्तन प्रमाण पत्र जारी किया गया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माड़ा) जसमीत सिंह सन्धू डीसीएफ-वाईल्ड लाइफ वन्यजीव जयपुर, उपायुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज जोन हवामहल सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।