जयपुर। आज चौमूं के ग्राम मोरीजा से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” (Vikasit Bharat Sankalp Yatra) अभियान की जागरूकता वैन को पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह रथ गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सभी पंचायतो में पहुंचकर देश के यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गारंटीयों और योजनाओं को को जन-जन तक पहुंचायेगा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा और उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ द्वारा उज्जवला योजना सहित अन्य योजना के पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय योजनाओं में आयुष्मान भारत, ग़रीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन, जीवन ज्योति बीमा योजन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नेनों फर्टिलाइजर योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा, उज्ज्वला, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई बस सेवा, अमृत योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान तथा वंदे भारत ट्रेन व अमृत भारत स्टेशन योजना की जानकारी देने के साथ ही अंतिम पंक्ति में बैठे लाभार्थी को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़, तहसीलदार सुभाष चंद्र स्वामी, विकास अधिकारी भागीरथ मीणा, सरपंच मंगल चंद सैनी, नरोत्तम शर्मा, दयाल सेनी, काना राम सैनी श्रवण भोमाका, दुर्गालाल सेनी, गिरदावर महेश कुमार, पटवारी बनवारी शर्मा सहित उपखण्ड के कर्मचारी, विकसित भारत संकल्प यात्रा टीम और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।