वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन: मुख्यमंत्री ने वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन का किया फ्लैग ऑफ – ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ थीम पर आयोजित मैराथन

वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन (Vedanta Pinkcity Half Marathon) का  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सुबह 7 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया।
वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन (Vedanta Pinkcity Half Marathon) का मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सुबह 7 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया।

जयपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘‘स्वस्थ भारत‘‘ के संकल्प को साकार करती वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन (Vedanta Pinkcity Half Marathon) रविवार को जगतपुरा में आयोजित हुई। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने सुबह 7 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने हजारों धावकों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

शर्मा ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए। हम सभी को मिलकर इस संकल्पना को साकार करना होगा। यह मैराथन (Vedanta Pinkcity Half Marathon) ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ के महत्वपूर्ण उद्देेश्य से हो रही है। इस आयोजन में 12 हजार से अधिक धावकों को एकजुट किया गया है। इससे एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मैराथन (Vedanta Pinkcity Half Marathon) में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 कि.मी. की कूल रन और 5 कि.मी. की ड्रीम रन कैटेगरी में धावकों ने दौड़ पूरी कर फिटनेस और एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर वेदांता समूह व आयोजन से जुड़ी प्रिया अग्रवाल हेब्बर, आकर्ष हेब्बर, डॉ. स्टीव मूर, अरूण मिश्रा और डॉ. मनोज सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *