पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर धरना हुआ आयोजित

पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Law) की मुख्य मांग को लेकर पत्रकार एकजुट हुए।
पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Law) की मुख्य मांग को लेकर पत्रकार एकजुट हुए।

जयपुर। कांग्रेस (Congress) के घोषणा पत्र में पत्रकार (Journalist) कल्याण के लिए की गई घोषणाओं के संदर्भ में दिए धरने को भरपूर समर्थन मिला । पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Law) की मुख्य मांग को लेकर पत्रकार एकजुट हुए।

पीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय एवं महासचिव कार्यक्रम संयोजक भरत शर्मा ने बताया की कांग्रेस के घोषणा पत्र में पत्रकारों की सुरक्षा (Journalist Protection Law) के लिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा की गई थी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

लेकिन 3 साल सरकार के पूरे होने पर भी अभी तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। वही पत्रकारों पर निरंतर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है। घोषणा पत्र में डिजीटिल मीडिया को मुख्यधारा से जोड़ने का वादा भी शामिल है।

इन्हीं पत्रकारोँ के हितो की अन्य मांगों के लिए दिये धरने में पत्रकारोँ के साथ सर्वसमाज भी जुडा। पत्रकारोँ के संघर्ष में, सत पक्ष पत्रकार मंच- अध्यक्ष, अनिल यादव,चंद्रशेखर दुबे एडवोकेट प्रदेशाध्यक्ष-क्रांति सेना, राजेंद्र सिंह राना -प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, अनिल कुमार बोहरा -राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ उद्योग प्रकोष्ठ, तूफान मीणा-प्रदेश अध्यक्ष सर्व समाज विकास संस्थान, सूर्यकांत सिंह-होप फॉर किड्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन, मालीराम स्वामी-उपाध्यक्ष वैष्णव (च. सं.)विकास समिति जयपुर।

विशाल धरने में पीपीआई सदस्यों के साथ पत्रकार जगत से बहुत लोग शामिल हुए। जिसमें पूर्व महासचिव पिंक सिटी प्रेस क्लब मुकेश चौधरी ,वर्तमान प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर भार्गव, मनीष,माथुर, गोपाल गुप्ता, डॉ सुरेन्द्र शर्मा, राकेश प्रजापति, आरसी गौड़, अभय सिंह चौहान, योगेंद्र कंडेरा, लक्ष्मीकांत पारीक, जनतंत्र की आवाज गोपाल गुप्ता, अचल दीप सिंह, विजय पांडे, अनीस खान, नीना वर्मा, शक्ति सिंह, शुभम, एच के झा, ओमेन्द्र दाधीच, बनवारी कुमावत, जय प्रकाश कुमावत उमेंद्र राजपूत, सुरेन्द्र सोनी, दूलीचंद, भवर चौहान, दिनेश सैनी, अशोक शर्मा फोटोग्राफर, श्याम सुन्दर माथुर, जतिन प्रसाद, विक्रम गढवाली सहित अनेक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार शामिल हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *