पुलिस ने फैक्ट्री मालकिन व पश्चिम बंगाल निवासी महिला की हत्या काण्ड का किया खुलासा, 02 आरोपी गिरफतार

जयपुर आयुक्तालय (Jaipur Commissionerate) जयपुर (पश्चिम ) के पुलिस थाना झोटवाडा पुलिस (Police) ने थाना क्षेत्र में फैक्ट्री मालकिन व पश्चिम बंगाल निवासी महिला के हत्या काण्ड का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर आयुक्तालय (Jaipur Commissionerate) जयपुर (पश्चिम ) के पुलिस थाना झोटवाडा पुलिस (Police) ने थाना क्षेत्र में फैक्ट्री मालकिन व पश्चिम बंगाल निवासी महिला के हत्या काण्ड का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयुपर। जयपुर आयुक्तालय (Jaipur Commissionerate) जयपुर (पश्चिम ) के पुलिस थाना झोटवाडा (Police Station Jhotwara) पुलिस (Police) ने थाना क्षेत्र में फैक्ट्री मालकिन व पश्चिम बंगाल (West Bengal) निवासी महिला के हत्या काण्ड (Massacre) का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) अलग अलग मामलो में पकडे गए दोनों आरोपियों से ओर पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) जयपुर शहर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि दिनांक 30.6.21 को परिवादी राजेश कुमार ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी माताजी निर्मला देवी सीताराम खेमका उम्र 75 वर्ष मेरी फैक्ट्री कबीर ईन्टरप्राईजेज Plot No. 76 B शालीमार चौराहा झोटवाड़ा ईण्ड. एरिया में स्थित है उसमें रहती है। मेरा टेम्पु ड्राईवर महेन्द्र उर्फ पिन्टु ने फोन कर बताया कि माताजी नीचे गिरी हुई है और खून ही खून बिखरा हुआ है। मै ओर मेरा बेटा कबीर जल्दी से फैक्ट्री पहुचने पर देखा मां कमरे के फर्श पर गीरी हुई है खून से लथपथ थी । मुझे पूरा संदेह है कि मेरी मां की किसी ने हत्या की है। इस पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस पर पुलिस (Police) ने एक टीम गठित कर घटनास्थल की जॉच हेतु मौका पर एफएसएल टीम को बुलाया गया ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे हुये सीसीटीवी कैमेरो की फुटेज प्राप्त की गई एंव फैक्टर्टी में आने जोन वाले सदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज एकत्रित किये गये व फैक्ट्री मे काम करने वाले कर्मचारियो से पूछताछ की गई व प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से सदिग्ध व्यक्तियों का तकनीकी विश्लेषण किया गया एवं मुखबिरों से सूचना प्राप्त की गई ।

पैसे के लालच में आकर पीपा फैक्ट्री की मालकिन की करवाई थी हत्या

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में चालक बलवीर सिंह व कर्मचारी राकेश से पूछताछ की गई दोराने पूछताछ पर बलवीर सिंह द्वारा पुलिस टीम (Police Teem) को कभी कुछ तो कभी कुछ बताकर गुमराह करता रहा । लेकिन पुलिस (Police) टीम द्वारा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व मोबाईल कॉल डिटेल के आधार पर दोनो से पुनः सख्ती से पूछताछ करने पर बलवीर सिंह ने पूछताछ पर बताया कि मैने मेरे चाचाजी चैन सिंह को बुलाकर पैसे के लालच में आकर पीपा फैक्ट्री की मालकिन की हत्या करवाई थी । इस पर आरोपी बलवीर सिह पुत्र बजरंग सिंह निवासी गांव भवानीगांव थाना पीलवा नागौर हाल कर्मचारी पीपा फैक्ट्री झोटवाडा को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका दूसरा साथी अभी फरार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपी व चैन सिंह ने इस घटना को अंजाम देने के लिये चौमूं रामपुरा मे शराब के ठेके पर बैठकर पीपा फैक्ट्री के अन्दर घटना करने की प्लानिंग की । आरोपी को यह अन्देशा था कि मालकिन के पास 05-07 लाख रुपये हमेशा अलमारी के अन्दर मौजूद रहते है। घटना के समय आरोपी फैक्ट्री कर्मचारी राकेश को शराब पिलाने के लिये फैक्ट्री एरिया में लेकर चला गया पिछे से चैन सिंह ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से चैन सिंह मौके से फरार हो गया ।

पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) जयपुर शहर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि दूसरे मामले में परिवादीया श्रीमति सन्तोष पत्नी जगन्नाथ सिंह निवासी गाँव कूकड थाना टोडाराय सिंह जिला टोंक हाल किरायेदार आबिद का फ्लेट नं 302 एल के टावर कांटा चोराहा झोटवाडा जयपुर ने दर्ज कराया कि मैं आबिद के फ्लेट नं 302 एल के काम्पलेक्स में 1 साल से अकेली रहती हूँ। 29/06/2021 शाम को लड़की तुम्पाराय मेरे पास आई व कहा कि मुझे फ्रीज में दूध रखना है व ठण्डा पानी पीना है ।

आपके Flat की चाबी दे जाना। मैंने मेरे Flat की चाबी उसको देकर चली गई उस समय लड़की तुम्पराय के साथ उसका पति व बच्ची भी साथ थे। 30/06/2021 को करीब 1-30 बजे दोपहर को घर पर आई तो मेरे फ्लेट का ताला बन्द था मेरे पास दूसरी चाबी थी मैं ताला खोलकर अन्दर गई। अन्दर सामान बिखरा पड़ा था व फर्स पर खुन पडा था तथा लड़की तुम्हाराय बाथ रूम में मरी पड़ी थी । उसका पति व बच्ची घर पर नहीं थे । मुझे शक है कि तुम्पाराय को उसका पति मेरे कमरे में मार कर पटक गया व अपनी बच्ची को साथ लेकर चला गया है । इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में व डी.एस.टी टीम प्रभारी नरेन्द्र खिचड की टीम ने घटनास्थल की जॉच हेतु मौका पर एफएसएल टीम को बुलाया गया । टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण किया गया व फुटेज एकत्रित किये गये व आस पडौसियान से पूछताछ की गई । पुलिस (Police) को सूचना के आधार पर मालूम हुआ कि टूम्पाराय के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रह रहा लडका रात्री के समय झगडा होना पाया गया व उक्त लडका महिला के साथ मे पिछले 05 साल से साथ रह रहा है ।

गमछे से गला घोंटकर की हत्या

पुलिस (Police) ने संदिग्ध आरोपी को दस्तयाब कर थाने पर लाया गया। बाद पूछताछ कर तापश वर्मन पुत्र स्व० रमनी निवासी पाँचयानन पाडा वार्ड नं० 9 थाना माथा भंगा जिला कुच बिहार ( पं. बंगाल) को गिरफतार किया गया । आरोपी ने बताया कि नशे की हालत मे झगडा होने के कारण गमछा से गला घोंटकर हत्या की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *