जयपुर। कोटा ग्रामीण के थाना सुल्तानपुर पुलिस (Police) ने वारदात के 6 घंटे में ही कोटा स्टोन से भरे ट्रक को लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ ट्रक बरामद कर लिया है।
पुलिस (Police) अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया कि 30 अक्टूबर 2020 को रामगोपाल मीना निवासी बेहर का पुरा जिला करौली मय चालक हप्पी पुत्र गुलाब प्रजापत ने थाने में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी कि मेरे पास स्वयं का ट्रक न0 आरजे 34 जीए 9011 है, जिसको दिनांक 29 अक्टूबर को 2020 को मैं कोटा से भगवती कोटा स्टोन से कोटा स्टोन भरकर कोटा इटावा रोड राजमार्ग से धौलपुर के लिये रवाना हुआ तथा समय करीब 7.30 पीएम पर राधिका ढाबा सुल्तानपुर आये।
जहां पर मैंने व ट्रक चालक हप्पी ने ढाबे पर खाना खाया और खाना खाकर ढाबे से रवाना होकर करीब 01 किमी दूर चले कि पीछे से एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर हीरो बिना नम्बरी जिस पर तीन व्यक्ति आये जिन्होने ट्रक को क्रोस करके मोटरसाईकिल को ट्रक के आगे लाकर ट्रक को रोकने का इशारा कर रूकवाया ।
तो चालक हप्पी ने ट्रक को रोका तो ड्राईवर खलासी की तरफ से एक-एक व्यक्ति ट्रक पर चढ गये और नीचे खड़े व्यक्ति ने जोर से आवाज लगाकर बोला कि संतोष व विष्णु इन ड्राईवर व खलासियो को मारो तब दोनो अन्दर वाले व्यक्ति थप्पडो से हमारे साथ मारपीट करने लग गये। ये तीनो विष्णु, ललित व संतोष नाम के व्यक्ति मेरे ट्रक को चालक सहित लूटकर लेकर चले गये।
मैंने 100 नम्बर डायल करके पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी फिर हम दोनो पैदल-पैदल ढाबे पर आये वहा से हम थाने पर आये । इन तीनो व्यक्तियो ने हमारे से लूटकर ट्रक को कोटा स्टोन पत्थर सहित ले गये है । इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुलजिम की तलाश प्रारंभ की गई।
पुलिस (Police) ने कंट्रोल रूम कोटा ग्रामीण द्वारा सम्पूर्ण जिले में नाकाबन्दी करवाई गई तथा अभियुक्तो की तलाशी हेतु वृत्ताधिकारी इटावा शुभकरण खिंची तथा थानाधिकारी सुल्तानपुर छुट्टन लाल पु०नि० के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आस-पास के ढाबे वालों से पूछताछ की गई, जिस ढाबे पर ट्रक चालक व उसके साथी द्वारा ट्रक रोककर खाना खाया था, उस ढाबे पर पुलिस (Police) द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि ढाबे पर तीन लडके बिना नम्बरी मोटरसाईकिल से आये थे, जो अपने आप को मोरपा निवासी बता रहे थे।
इस आधार पर व ट्रक चालक द्वारा बताये गये नाम व हुलिये के आधार पर ग्राम मोरपा में दबिश व सर्च अभियान चलाकर कर मुलजिम संतोष शर्मा पुत्र गोपाल, जाति ब्राहमण, उम्र 28 साल, निवासी मोरपा, ललित कुमार मालव पुत्र जमनालाल, जाति मालव, धाकड उम्र 28 साल, निवासी मोरपा व विष्णु प्रसाद पुत्र हेमराज, जाति मालव धाकड, उम्र 27 साल, निवासी मोरपा, थाना सुल्तानपुर, जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस (Police) ने गिरफ्तार मुल्जिमानों से लूटा गया कोटा स्टोन से भरा ट्रक अमरपुरा व मोरपा गांव के बीच माईनर के किनारे से बरामद किया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।