Micromax IN Series: माइक्रोमैक्स IN सीरीज के स्मार्टफोन IN Note 1 व IN 1b हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Micromax IN सीरीज के स्मार्टफोन IN Note 1 व IN 1b हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Micromax IN सीरीज के स्मार्टफोन IN Note 1 व IN 1b हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  • In Note 1 व इन In 1b नाम से किये है दो स्मार्टफोन लांच.
  • दोनों फोनो में मिलेंगे अगले दो साल अपडेट्स.

माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा ने अपने कहे अनुसार आज माइक्रोमैक्स का Micromax In मोबाइल लांच कर दिया। माइक्रोमैक्स ने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है । दोनों नए डिवाइस में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसे अगले दो साल तक अपडेट दिया जाएगा।

Micromax In 1b के स्पेसिफिकेशंस:

Micromax In 1b में की बात करें तो 6.5 इंच का HD+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में MediaTek Helio का G35 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल पर दो कैमरे दिए हैं जिनमें एक 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला व दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाला कैमरा मिलता है। मिलता। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

फोन में टाइप सी कनेक्टिविटी पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस कंपनी पर्पल, ब्लू और ग्रीन कलर में लेकर आई है।

Micromax In Note 1 के स्पेसिफिकेशंस:

Micromax IN Note 1 MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का IPD LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। इसका दमदार प्रोसेसर गेमिंग करने वाले यूजर्स को अच्छी परफॉर्मेंस देगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल पर AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके अलावा मॉड्यूल में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरे भी दिए गए है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बीच में दिए गए पंच-होल में मिलता है।


इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ दी गई है। इसका ग्रीन कलर वेरियंट X-शेप के पैटर्न वाले डिजाइन में आता है। दूसरा वाइट कलर ऑप्शन भी इसे दिया गया है।

जाने Micromax IN Note 1 व IN 1b की कीमत:

IN NOTE 1 की कीमत 4 GB 64 GB वेरिएंट की 10,999/-, 4 GB 128 GB वेरिएंट की 12,999/- रखी गई है। वहीं IN 1b कीमत 2GB RAM, 32GB storage वेरिएंट की 6,999/- 4GB RAM, 64GB storage वेरिएंट की 7,9999/- रखी गई है।

Micromax IN Series के फ़ोन Flipkart पर सेल के जरिये मिलेंगे, पहली सेल 24 November 2020 को शुरू होगी।

कुछ दिन पूर्व की थी माइक्रोमैक्स ने कमबैक की घोषणा:

गौरतलब है कि हाल ही में 16 अक्टूबर 2020 को माइक्रोमैक्स कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा ने ट्विटर पर एक बहुत ही भावुक वीडियो शेयर शेयर किया था। 1 मिनट 52 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने अपनी कंपनी खोलने की कहानी बयां की। साथ ही उन्होंने अपने दुख बयां करते हैं बताया था कि किस प्रकार से चीनी कंपनियों ने उन्हें भारत में ही पछाड दिया। राहुल शर्मा के इस वीडियो को काफी लाइक मिले थे। इस दौरान उन्होंने माइक्रोमैक्स की दमदार वापसी करने की बात कही थी। वीडियो में ब्लू कलर का एक बॉक्स भी दिखाया गया था जिस पर in लिखा हुआ था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *