पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपने सगे भाई पर किया था हमला

जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के सामोद थाना (Thana Samod) पुलिस (Police) ने आपसी बंटवारे के मामले को लेकर अपने सगे भाई पर प्राण घातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के सामोद थाना (Thana Samod) पुलिस (Police) ने आपसी बंटवारे के मामले को लेकर अपने सगे भाई पर प्राण घातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के सामोद थाना (Thana Samod) पुलिस (Police) ने आपसी बंटवारे के मामले को लेकर अपने सगे भाई पर प्राण घातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपसी रंजिश मे हुई मारपीट के दोनो पक्षो के दो माह में अब तक 05 प्रकरण दर्ज हो चुके है।

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 06/07/2021 को परिवादी रामनिवास निवासी रुण्डलो की ढाणी तिगरिया थाना सामोद (Thana Samod) जिला जयपुर ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आरोपी महादेव वगैरा एक राय होकर प्रार्थी पर कुल्हाडी, दंताली व लोहे के पाईप से हमला किया जिससे प्रार्थी के गम्भीर चोटे लगी। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा (District Superintendent of Police Jaipur Rural Shankar Dutt Sharma) ने बताया कि सामोद थानाधिकारी उमराव सिंह के नेतृत्व में आरोपीयो की तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया। पुलिस (Police) ने आरोपियों को घटना के 48 घण्टे के भीतर शीघ्र तलाश किया कर 3 आरोपियों महादेव निवासी रुण्डलो की ढाणी तन तिगरिया थाना सामोद जिला जयपुर, फूलचन्द निवासी रूण्डलो की ढाणी तिगरिया थाना सामोद (Thana Samod) जिला जयपुर व छीतरमल निवासी रूण्डलो की तिगरिया थाना सामोद जिला जयपुर को गिरफ्तार किया । पुलिस (Police) शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *