इच्छा के विरुद्ध शादी के लिए विवश कर अगवा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के थाना सामोद पुलिस (Police) ने अपहृता को उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी के लिए विवश कर अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के थाना सामोद पुलिस (Police) ने अपहृता को उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी के लिए विवश कर अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के थाना सामोद पुलिस (Police) ने अपहृता को उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी के लिए विवश कर अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस (Police) ने मामला दर्ज होने के 48 घण्टो के भीतर ही अपहृता को तलाश कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया व आरोपी को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक ( District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 2 जुलाई 21 को भोपावास थाना सामोद निवासी 53 वर्षीय एक महिला ने सामोद थाना (Samode Police Station) जिला जयपुर पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस दर्ज करवाई कि मेरी पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई जिसको काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिली। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा (District Superintendent of Police Jaipur Rural Shankar Dutt Sharma) ने बताया कि वृताधिकारी (CO) वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत के निकटतम सुपरविजन में सामोद थानाधिकारी (SHO) उमराव सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अपहृता की तलाश मे शुरू की गई।

पुलिस (Police) अनुसंधान में अपहृता के उम्र सम्बन्धित रिकॉर्ड प्राप्त किया गया तो अपहृता की उम्र 18 साल से अधिक होना पाई गई। अपहृता को गठीत टीम द्वारा विशेष तकनिकी स्रोतों से तलाश कर उसके परिजनों को उसकी इच्छानुसार सुपुर्द किया गया। पुलिस ने अपहरणकर्ता सावरमल जोगी पुत्र श्री गरिबनाथ उम्र 50 साल निवासी भोपावास थाना सामोद को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि मुल्जिम सांवरमल योगी ने अपहता को उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी के लिए विवश करके अगवा किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *