पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किया वृक्षारोपण

Plantation done on Pt. Deendayal Upadhyay's birth anniversary
Plantation done on Pt. Deendayal Upadhyay’s birth anniversary
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deendayal Upadhyay) के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई जयंती.

चौमूं । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोराश्यामदास में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । पं.दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deendayal Upadhyay) की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा जयपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीपल, अमरूद, गुड़हल आदि के पेड़ लगाये गये।

कार्यक्रम आयोजक कैलाश सैनी ने वृक्षों को न केवल मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया बल्कि इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं करने की बात कही, पेड़ पौधों पर ही मानव जीवन व सम्पूर्ण सृष्टि के जीव जन्तु किसी न किसी रूप से पेड़ पौधों पर ही आश्रित हैं। संस्था प्रधान बीना शिखरवार ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में समय समय पर पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कार्यक्रम में अध्यापक प्रशान्त शर्मा, दुर्गेश खत्री, कैलाश शर्मा, अध्यापिका मंजू चौधरी, योगिता बाला पूनम चौधरी, सरिता सैनी, बूथ अध्यक्ष कालूराम शर्मा ,हरीश सैनी, सुरेन्द्र सैनी, चेतन सैनी, सूरज कुमावत, श्रीराम सैनी आदि मौजूद रहे ।

पं. दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deendayal Upadhyay) के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई जयंती :-

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रावण गेट स्थित भाजपा कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई। भाजपाइयों ने उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deendayal Upadhyay) ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे। जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे।

निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के राष्ट्र जीवन दर्शन के निर्माता माने जाते थे। उनका उद्देश्य स्वतंत्रता की पुनर्रचना के प्रयासों के लिए विशुद्ध भारतीय तत्व-दृष्टि प्रदान करना था। उन्हें जनसंघ की आर्थिक नीति का रचनाकार भी माना जाता है। उनका विचार था कि आर्थिक विकास का मुख्य उद्देश्य सामान्य मानव का सुख है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी ने भी दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कालूराम जाट, महामंत्री बलदेव सिंह टाक व रामस्वरूप नासना, उपाध्यक्ष राजेश चौपड़ा, महेश सेरावत, हनुमान सहाय बागड़ा, मंत्री अनिता कुमावत व आलोक जांगिड़, निवर्तमान पार्षद कुंदन सिंह शेखावत, धर्मेंद्र गवारिया, श्याम कर्मवीर, प्रहलाद टेलर, चेतन कुमार सैनी, मदन गोरा, पूर्व पार्षद मोहन यादव, मुकेश कुमार जांगिड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *