Samod टोल मामले को लेकर थाने पर हुई बैठक

Meeting held at the police station regarding Samod toll case
  • विधायक रामलाल शर्मा, टोल कंपनी के प्रतिनिधि, थानाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद.
  • विधायक की मांग पर टोल कंपनी के प्रतिनिधियों ने मांगा दो दिन का वक्त.

सामोद, महार, कानपुरा, बाँसा, कुशलपुरा, सुलतानपुरा व फतेहपुरा के निवासियों से नही वसूला जाए टोल -विधायक शर्मा

चौमूं। भारतीय जनता पार्टी विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग (Chomu- Ajitgarh road) पर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सामोद (Samod) में लगाए गए टोल संग्रह बूथ को हटाने के लिए शासन सचिव को शुक्रवार को पत्र लिखा था। पत्र लिखने के बाद टोल कंपनी के अधिकारी व प्रतिनिधि हरकत में आ गए और इसी को लेकर शनिवार को सामोद थाने (Samod Police Station) पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक रामलाल शर्मा, टोल कंपनी के प्रतिनिधि, सामोद थानाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले धवली में टोल लगा हुआ था और अब उस टोल को हटाकर ग्राम सामोद में लगाया गया है। विधायक शर्मा ने बैठक में टोल कंपनी के प्रतिनिधियों को स्पष्ट तौर से कहा कि धवली में लगे हुए टोल पर सामोद, महार, कानपुरा, बाँसा, कुशलपुरा, सुलतानपुरा व फतेहपुरा आदि गांव के वाशिंदे कोई टोल का भुगतान नही करते थे और अब सामोद से 3 किलोमीटर पहले टोल लगने से इन ग्राम वासियों से भी टोल वसूला जा रहा है। यह अनुचित है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विधायक ने स्पष्ट किया कि पहले जहां टोल लग रहा था, उससे पूर्व आने वाले गांवों के वाशिंदों से कोई टोल नहीं वसूला जाए। इस पर टोल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा 2 दिन का वक्त मांगा गया है और कहा गया है कि इन 2 दिनों में कंपनी द्वारा इन गांवो का सर्वे किया जाएगा। उसके बाद में जो भी जनहित का रास्ता होगा, उसके आधार पर निर्णय किया जावेगा। बैठक में सामोद (Samod) के पूर्व सरपंच दिनेश चतुर्वेदी, पूर्व फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, रामवतार अग्रवाल, महेश यादव, बल्लू सैनी भी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *