नियमों को ताक पर रखकर सरकार ने लगाया सामोद में टोल (Toll) – रामलाल शर्मा

Going against the rules, the government imposed a toll in Samod - Ramlal Sharma
Going against the rules, the government imposed a toll in Samod – Ramlal Sharma (File Photo)(Photo:- Ramlal Sharma)
  • विधायक ने अवैध टोल (Toll) को हटाकर पुनः स्वीकृत स्थान पर लगाए जाने के लिए शासन सचिव को लिखा पत्र.

चौमूं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सामोद में लगाए गए टोल (Toll) संग्रहण बूथ को हटाने के लिए राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के शासन सचिव को पत्र लिखा है। विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर ग्राम धवली में स्वीकृत आरएसआरडीसी का टोल संग्रहण बूथ जो कि चौमूं शहर की आबादी क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूरी पर चल रहा था।

उक्त टोल संग्रहण बूथ को स्वीकृत जगह से हटाकर चौमूं शहर से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम सामोद में लगाकर टोल संग्रहण का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चौमूं-अजीतगढ़ सड़क मार्ग पर सामोद ग्राम में लगे टोल बूथ (Toll Booth) को चौमूं शहर के नजदीक होने के कारण ग्राम धवली में लगाया गया था। परंतु अब राज्य सरकार द्वारा समोद ग्राम में अवैध रूप से टोल बैरिकेड लगाकर प्राइवेट साधनों से जबरन टोल वसूली के साथ-साथ वाहन चालकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

ग्राम सामोद, हाथनौदा, महारकला, नीमड़ी, सुलतानपुरा, कानपुरा, झीडा, डेहरा, बन्दोल सहित आसपास के गांव के आमजन व देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर आने वाले दर्शनार्थियों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विधायक शर्मा ने टोल बूथ को नियम विरुद्ध बताते हुए आमजन से हो रहे अवैध टोल संग्रहण बूथ को ग्राम सामोद से हटाकर पुनः स्वीकृत स्थान धवली में लगाने की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *