विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) पर फार्मासिस्टों का किया सम्मान

Pharmacists honored on World Pharmacist Day
Pharmacists honored on World Pharmacist Day

चौमूं । 25 सितंबर का दिन पूरी दुनिया में वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे (World Pharmacist Day) के रूप मे मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के फार्मासिस्टों को समर्पित है। इस अवसर पर श्री डेंटल एंड जनरल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुरेश सैनी ने फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बारी, उपाध्यक्ष कैलाश गोरा, मीडिया प्रभारी डॉ. सुरेश तंवर और अरुण बलेसरा को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश सैनी ने कहा कि हमारी अच्छी सेहत के पीछे फार्मासिस्ट का खास योगदान है। लेकिन हम में से बहुत कम ही लोग हैं, जो ये जानते हैं। स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने, स्‍वास्‍थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में ये अहम भूमिका निभाते हैं।

विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) पर फार्मासिस्टों का किया सम्मान :-

शुक्रवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमूं में नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सैनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मुखराम देवंदा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट अरुण कुमार शर्मा, रतन सैनी ,सोनाली सैनी ,राम सिंह जाट का माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डॉ. संगीता चौधरी, रिद्धकरण सोनवाल , रामलाल सैनी ,हीरालाल सैनी , सरदारमल दून, कालूराम शेरावत, आशीष शर्मा ,मुकेश चौधरी ,कैलाश शर्मा मदन चोपड़ा ,श्रवण कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

विराज फाउंडेशन ने भी किया फार्मासिस्टो का सम्मान:-

विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी के नेतृत्व में फार्मासिस्ट दिवस पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौमूँ के फार्मासिस्ट अरुण कुमार शर्मा, रतन सिह, राम सिंह चौधरी व सोनाली सैनी का माल्यार्पण कर अभिनंदन पत्र व मिठाई खिलाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह शेखावत द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाई । इनका कार्य बहुत ही प्रशंसनीय रहा । ये मेडिकल ब्रांच की रीड की हड्डी है। इस दौरान डॉ. ज्ञानेंद्र माथुर, दीपक शर्मा, बंटी सैनी, पीयूष शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *