महंगाई के विरुद्ध बीकेयू का हल्ला बोल प्रदर्शन, वाहनों के होर्न बजाकर जताया विरोध

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरुद्ध जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर धरना, प्रदर्शन (Protest) किया एवं राष्ट्रपति के नाम जयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरुद्ध जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर धरना, प्रदर्शन (Protest) किया एवं राष्ट्रपति के नाम जयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


जयपुर। संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisaan Morcha) के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के कार्यकर्ताओं ने महंगाई (Inflation) के विरुद्ध जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर धरना, प्रदर्शन (Protest) किया एवं राष्ट्रपति के नाम जयपुर जिला कलेक्टर (Jaipur District Collector) को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों (Protesters) ने अपने वाहनों को कलेक्ट्रेट (Collectorate) सर्किल के दोनों तरफ लाइन लगाकर तेज आवाज पर एक साथ होर्न बजाकर केंद्र सरकार (Central Government) का पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों (Petrol, diesel and LPG prices hiked) की ओर ध्यान आकर्षित किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रदर्शन (Protest) के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर जबरदस्त नारेबाजी की। होर्न बजाने के दौरान सड़कों पर चल रहे राजधानी के आम नागरिकों ने भी अपने वाहन रोककर आसमान छूती तेल की कीमतों के विरोध मे होर्न बजा कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया।

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता प्रो.सी.बी.यादव ने प्रदर्शन (Protest) का नेतृत्व करते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने पूरे राज्य में आज बढ़ती हुई महंगाई (Inflation) के विरुद्ध हल्ला बोल कार्यक्रम की घोषणा की है जिसके तहत प्रत्येक तहसील,उपखंड एवं जिला स्तर पर महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल प्रदर्शन (Protest) एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अब तक किसान संगठन पिछले 8 माह से तीन कृषि कानूनों की वापसी को सड़कों पर आंदोलनरत है। लेकिन जिस तरह से बंगाल चुनाव के उपरांत मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में अनियंत्रित वृद्धि (Petrol, diesel and LPG prices hiked) प्रारंभ की है उससे कोरोना महामारी के दौरान पहले से ही त्रस्त किसान एवं आम नागरिक का जीवन दूभर हो गया है। सरकारे मस्ती में 3% की बढ़ोतरी को ऐतिहासिक करार देती है जबकि पेट्रोल डीजल की कीमतों में पिछले 1 वर्ष में 30% से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है।

धरने, प्रदर्शन(Protest) के दौरान पूर्व विधायक घाशी लाल मेघवाल, सीपीआई (CPI) के निशा सिद्धू, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल लतीफ आर्गो, मुरारी जांगिड़, बीकेयू के पदाधिकारियों में धर्मेंद्र आचरा, पवन देव, अजीत कस्वा, चेनाराम चौधरी,एडवोकेट सुरेंद्र बीरबल चौधरी्, प्रदीप सारण,सुभीता बुगालियां, अनिता धायल,श्याम सेन, मुरारी जांगिड़, कन्हैया लाल जाखड़, राहुल चौधरी, मंजू लता, शिशुपाल,बंशीधर, विकास बुडानिया सहित कई प्रदर्शनकारी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमतों के विरोध अपने विचार प्रकट करके रोष व्यक्त किया।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *