- एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद.
जयपुर। जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी.) जयपुर उत्तर ने सी. एस.टी आयुक्तालय व पुलिस थाना माणक चौक के सहयोग से कमिश्नरेट जयपुर द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन “एक्शन अगेंस्ट गन” (आग) (AAG) के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर डॉ. राजीव पचार ने बताया कि जयपुर शहर में पिछले काफी समय से हथियारों के साथ हो रही वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए तथा हथियार रखने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आयुक्त्त जयपुर, आयुक्तालय जयपुर द्वारा ऑपरेशन “आग” (AAG) को गति देने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम सुमित गुप्ता, सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक, राजवीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक व अतुल साहू, सहायक पुलिस आयुक्त नगर एवं प्रभा जिला स्पेशल जयपुर-उत्तर एवं जितेन्द्र सिंह राठौड़ थानाधिकारी थाना माणक चौक के नेतृत्व में हरिऔम सिंह, सहायक उप निरीक्षक, डी.एस.टी. जयुपर उत्तर, सुरेन्द्र कुमार, हैड कानि., सी.एस.टी. आयुक्तालय जयपुर , बुद्धराम कानि. डी.एस.टी. जयपुर उत्तर पुलिस टीम का गठन किया गया।
जिला स्पेशल टीम जयपुर-उत्तर टीम के अलावा सी. एस.टी. आयुक्तालय- जयपुर के हैडकानि. सुरेन्द्र कुमार को सम्मिलित किया गया । पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कबूतरों का चौक जलेब चौक में कोई वारदात करने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर टीम द्वारा इमरान पुत्र मंजूर अहमद ,जाति अंसारी ,जाति मुसलमान ,उम्र 24 साल, निवासी गांव हरिहरपुर मटकली ,पुलिस थाना हाफिज गंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार बैरन कॉलोनी, नाई की थड़ी, थाना आमेर ,जयपुर से पूछताछ करने पर उक्त शक्स के कब्जे से एक देसी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । पुलिस अभियुक्त से हथियार लाने के बारे में पूछताछ कर रही है।