Cash Van से 20 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

Illegal English liquor worth more than Rs 20 lakh seized from cash van
Illegal English liquor worth more than Rs 20 lakh seized from cash van
  • एक पिकअप बंद बॉडी (एटीएम केशवैन)(ATM Cash Van) वाहन जप्त व दो मुल्जिम गिरफ्तार.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बंद बॉडी कैश वैन (Cash Van) 20 लाख रुपए से भी अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है साथ ही दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक, जिला जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा के द्वारा हाईवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिये ऑपरेशन हाईवे क्लीन चलाया जा रहा है।ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत समस्त सैक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिये हुये है। अति.पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली रामकुमार कस्वां द्वारा निर्देशों की पालना हेतु समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में सुरेन्द्र सिंह कृष्णिया वृताधिकारी वृत शाहपुरा व बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS (प्रो.) के निकटतम सुपरविजन में मन रामस्वरूप उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर के नेतृत्व में टीम गठित की हुई थी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस अधीक्षक, जिला जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि टीम के प्रभारी लीलाधर हैंड कानि. को जरिये मुखबीर खास से इतला मिली की कोटपुतली से जयपुर की तरफ एक पिकअप जो बंद बॉडी की है। उसमे अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है जिस पर तत्काल लीलाधर हैड कानि., लेखराम कानि.,राजेन्द्र कानि. प्राईवेट वाहन के रवाना किया जाकर तत्काल NH-08 पर नाकाबंदी के निर्देश दिये गये जिस पर टीम द्वारा NH-8 पर मनोहरपुर पुलिया के पास नाकाबंदी की गई।

शाहपुरा की तरफ से एक पीकअप बंद बॉडी (एटीएम केशवैन) (ATM Cash Van) आती हुयी दिखाई दी को रोककर चैक किया गया तो वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब ओल्ड मोक की 1848 बोतल एवं ऑफिसर च्वाईस की 432 बोतल शराब । इस प्रकार दोनों ब्राण्डो की कुल 2280 बोतल शराब मिली। उक्त बंद बॉडी पिकअप में मिली शराब की बोतलों को अलग अगल 24-24 बोतलो को प्लास्टिक की काली थैलिया में भरकर रखा हुआ था। उक्त शराब की सभी बोतलो पर FOR SALE TO DEFENCE PERSONNEL ONLY व FOR SALE IN CSD ONLY अंकित किया हुआ है ।

पीकअप चालक विक्रम पुत्र ओमप्रकाश, जाति ब्राह्मण, उम्र 37 वर्ष, निवासी खेडकी गुर्जर, थाना बहादुरगढ, जिला झझर (हरियाणा) व उसका साथी राजीव कुमार पुत्र बलवंत सिंह, जाति जाट, उम्र 40 वर्ष, निवासी बूपनिया, थाना बहादुरगढ़, जिला झझर (हरियाणा) को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से एक एयरगन जप्त की गई। वाहन पिकअप (एटीएम कैशवेन) में रजि. NO RJ27-GC-0619 की नम्बर प्लेट भी मिली है। कैशवेन वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट रजि.NO GJ19-v-0222 की लगाकर अंग्रेजी शराब को खरखोदा हरियाणा से लेकर भुज (गुजरात) के लिये लेकर जा रहे थे। जब्त शुदा शराब की कीमत 20 लाख रुपये से उपर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *