
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर श्री माहेश्वरी समाज द्वारा निकाली गई विशाल रैली.
- नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल एवम् थानाप्रभारी कैलाशचंद्र मीणा ने दिखाई हरी झण्डी.
- रेनवाल माहेश्वरी महिला मण्डल एवम् जयपुर जिला माहेश्वरी महिला मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस पर हुए कई कार्यक्रम आयोजित.
विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट


जयपुर। जिले के रेनवाल कस्बे में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर श्री माहेश्वरी समाज (Shri Maheshwari Samaj) द्वारा ऐतिहासिक रैली (Rally) सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
श्री माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्षा विजयालक्ष्मी लढा ने बताया कि जयपुर जिला माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्षा उमा सोमानी एवं उनकी टीम के सदस्यो के सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर रेनवाल में जागरुकता रैली,भजन संध्या,संगोष्ठी एवं वरिष्ठ महिला सम्मान,फागोत्सव,नुक्कड नाटक सहित कई कार्यक्रमो के द्वारा महिलाओ को जाग्रत एवं सशक्त करने का प्रयास किया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) को पर पूरे दिन भर चले कार्यक्रम में दिन में माहेश्वरी भवन में भजन संध्या,संगोष्ठी एवम् वरिष्ठ महिला सम्मान,फागोत्सव,नुक्कड नाटक आयोजित किये गए। आयोजित कार्यक्रमो के जरिये समाज की महिलाओ में जाग्रति लाने का प्रयास किया गया तो वही शाम को रेनवाल कस्बे के प्रमुख मार्गो से महिला सशक्तिकरण रैली निकाल कर रेनवाल की सभी महिलाओ में जागरुकता लाने की एक पहल की।
इससे पूर्व रैली को रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,थानाप्रभारी कैलाशचंद्र मीणा,माहेश्वरी प्रादेशिक सभा के सचिव रामावतार आगीवाल,जयपुर जिला अध्यक्ष नवलकिशोर झंवर,रेनवाल समाज अध्यक्ष अशोक असावा,जयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष उमा सोमानी,माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्षा विजयालक्ष्मी लढा,वरिष्ठ महिला प्रेरक संतोष खटोड ने महिला सशक्तीकरण के उदघोष के साथ रवाना किया।
रैली सूरजभवन,चौमू दरवाजा, कबूतर निवास, जैन मंदिर, बडा मंदिर, किसान शिव मंदिर होते हुये महिला शक्ति की आवाज को बुलंद करते हुये वापस माहेश्वरी भवन पहुंची जहाँ जीवित झांकियां सजाने वाली सभी लड़कियों को थानाप्रभारी ने अपने हाथो से पुरस्कार देकर मातृ शक्ति को नमन किया।
सजीव झांकियों के रूप में समाज की लड़कियों ने भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, कृष्ण- राधा, पुलिस, रिपोर्टर, डाँक्टर, अध्यापक, नेता, पायलेट, मदर टेरेसा, ग्रहणी आदि बन कर समाज में महिलाओ की भूमिका दर्शाई।
अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस (International Women’s Day) के मौके पर समाज के अध्यक्ष अशोक असावा, मंत्री लक्ष्मीकांत तोतला, वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम जाखोटिया, संतोष मालपानी, रमेश खटोड, बनवारी खटोड, संजय तोतला, उमेश फलोड, सुशील तोतला के साथ जहाँ समाज की वरिष्ठ सदस्यो की टीम लगी हुई थी वही युवा संगठन के अध्यक्ष जुगल सारडा, मंत्री शैलेन्द्र फलोड, परामर्श समिति के रमाकांत तोतला, विमल असावा, राजकुमार असावा, गोविंद चौधरी, खेलकुद मंत्री रिषी मालपानी, देवेश मालपानी, कौशल सारडा, रितेश फलोड, पीयूष अजमेरा, योगेश तोतला के साथ पूरी युवा टीम सुबह से व्यवस्थाओ मे लगी हुई थी।
इस कार्यक्रम में जयपुर जिला पदाधिकारीओ के कई सदस्यो की मौजूदगी भी रही। इस मौके पर समाज में विशेष सहयोग देने पर समाज के पदाधिकारीओ द्वारा रेनवाल की बेटीओ का सम्मान किया गया। मंच संचालन रेणु जाखोटिया एवं विष्णु जाखोटिया ने किया।
आपको बता दें कि श्री माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्षा विजयालक्ष्मी लढा, मंत्री सरिता तोषनीवाल, सांस्कृतिक मंत्री रेणु जाखोटिया, उपाध्यक्ष सरोज जाजू, कोषाध्यक्ष ऋतु तोतला, खेलकुद मंत्री चंदा तोतला, सीमा मालपानी के साथ श्री माहेश्वरी महिला मण्डल की सभी सदस्या, सभी महिलाऐ एवं बच्चे पिछले कई दिनो से अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस (International Women’s Day) कार्यक्रम की रुपरेखा में लगे हुये थे।