जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पिंकसिटी प्रेस क्लब में नेशनल वेलफेयर कॉन्सलिंग समिति और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संयुक तत्वावधान में 51 सशक्त महिलाओं का सम्मान किया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर समाज सेविका रक्षा जीवन की फाउंडर राखी शुक्ला को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर सम्मानित किया गया। राखी शुक्ला पिछले 6 साल से रोटी बैंक चला रही है। राखी शुक्ला कई बाल श्रमिकों को मुक्ति दिलवा चुकी है। राखी लड़कियों व महिलाओं को शिक्षित करने पर कार्य कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएन तिवारी ने की व कार्यक्रम के आयोजक विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की डीन डॉ.श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि थी । अतिथि पत्रकार अनिल द्विवेदी व संपादक गोविंद विजय पांडे ने सबको सम्मानित किया । राखी शुक्ला को उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित किया और 51 महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने अलग-अलग विषयों में अपना उत्कृष्ट कार्य किया उन 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर आयोजित कार्यक्रम का आकर्षण लोक कलाकार मीना सपेरा मीणा पार्टी का कालबेलिया नृत्य था। राखी शुक्ला ने महिलाओ को प्रेरित करने वाली शायरी व कविता से मंच संचालन कर सबका दिल जीत लिया । महिला दिवस पर महिलाओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए और समाज में क्या बदलाव किया जाए उस पर चर्चा की ।
राखी शुक्ला ने कहा है कि महिलाएं तभी सशक्त होगी जब वे अपने आप की शक्ति पहचानेगी व आत्मविश्वास रखेगी । राखी ने आने वाली जनरेशन के लिए भी संदेश दिया कि अगर हम महिलाएं अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और महिलाओं को सम्मान देने के लिए उन्हें बचपन से ही सीख दे।
लैंगिग असमानता के चलते बेटी बचाना है और बेटी को शिक्षित भी करना है। महिलाएं जब भी परेशानी में हो तब निराश न हो क्योंकि संघर्ष के बाद ही जीवन में सफलता मिलती है। महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रयास करें और यह संकल्प करें महिला दिवस पर की सभी महिलाएं मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ेंगी और सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने में अपना पूरा सहयोग देंगी। तमाम महिलाओं को संविधान की भी जानकारी होनी चाहिए।