राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत का किया स्वागत

  • “राजीव गांधी का जीवन “संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
  • सेवादल का योद्धा, लगाएगा पौधा कार्यक्रम के तहत स्व. राजीव गांधी की जयंती पर नगरपालिका परिसर में किया वृक्षारोपण.
Newly appointed State President of Rajasthan state Congress Seva Dal Hem Singh Shekhawat was welcomed
Newly appointed State President of Rajasthan state Congress Seva Dal Hem Singh Shekhawat was welcomed

चौमूं (जयपुर ) । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत का सीकर जाते समय चौमूं नगरपालिका के सामने व उदयपुरिया मोड पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उदयपुरिया मोड़ पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव मास्टर श्याम शर्मा के नेतृत्व में सेवादल टोपी, सूत की माला पहनाकर स्वागत किया गया। “राजीव गांधी का जीवन “संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उदयपुरिया पंचायत सरपंच मुकेश मीणा, पूर्व सरपंच रामस्वरूप सौकरिया व शिया शरण शर्मा ने साफा बंधवाकर, माला पहनाकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीब को भगवान मान कर कार्य करती है। कांग्रेस नौजवान व मजदूरों की सच्ची हितैषी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान के द्वारा लोकतंत्र में भागीदार बनाया।
मास्टर श्याम शर्मा ने कहा कि कोराना काल के समय में राजस्थान सरकार के प्रबंधन की पूरी दुनिया ने प्रशंसा की है। गहलोत सरकार पूरे पाँच साल जनता की सेवा करेगी। कमल सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रदेश सेवादल पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह अडवाना व देशबन्धु शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर महेश सैन, भानुप्रताप रजवानीया, रविन्द्र सिंह नाथावत, आकाश मीणा, रविंद्र सौकरिया, वार्ड पंच सुनील मीणा, फौजी महेंद्र मीणा, राम सिंह मीणा, गौतम नागर, अजीज खान, दरियाव मीणा, कैलाश चन्द, इंसा, मोनू सैन, सरदार यादव, पवन सैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चौमूं नगरपालिका परिसर में किया गया वृक्षारोपण :-

Newly appointed State President of Rajasthan state Congress Seva Dal Hem Singh Shekhawat was welcomed

कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत का सीकर जाते समय चौमूं आगमन पर नगर पालिका चौमूं के सामने जयपुर देहात जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष लल्लूराम सैनी के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर जोरदार पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया । सेवादल का योद्धा, लगाएगा पौधा कार्यक्रम के तहत स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर नगर पालिका के प्रांगण में वृक्षारोपण सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर देहात के जिलाध्यक्ष लल्लूराम सैनी ने की। प्रदेश अध्यक्ष शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का काम करेगा।

इस मौके पर सेवादल के कमल सिंह यादव, नगर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, शैलेंद्र चौधरी , कमल भातरा, अर्जुन लाल सैनी ,महेंद्र लांबा, कालूराम खटीक, कानाराम तूनवाल, राकेश करवा, भोला राम मीणा, रामचंद्र यादव, बनवारीलाल मारवाड़, महेंद्र जोशी, कल्याण सहाय तंवर, बाबूलाल धायल, श्याम लाल सैन, सरवण सैनी, विनोद शर्मा, नरेंद्र बागड़ी, राजेश यादव, अभिषेक मोरदिया, गोपाल गुलिया, मिलापचंद नारोलिया, डॉ. मोहन प्रकाश डागर, अर्जुन लाल साकरिया ,राजेंद्र सैनी, मनीष सांखला, लालाराम मीणा, मुकेश बनकर सहित काफी संख्या में सेवादल कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण भी किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *