चौमूं (जयपुर) । केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जयपुर, गुवाहटी व तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को देने पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने विरोध जताया। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार विकास के नाम पर सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। वो दिन दूर नहीं जब भारत कुछ निजी कंपनियों के हाथों में चला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ लोगों से मित्रता निभाने के लिए देश की सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करने में लग रहे हैं।
प्रधानमंत्री कहते हैं मैं देश नहीं बिकने दूंगा बल्कि प्रधानमंत्री को कहना चाहिए कि मैं देश का हर कोना निजी हाथों में दे दूंगा। केंद्र कि भाजपा सरकार जिस तरीके से रेल, एयरपोर्ट, एयरलाइंस, बीएसएनल, एलआईसी प्राइवेट कंपनियों को देने में है। उससे लगता है भारत का विकास हो ना हो पर भारत देश बर्बादी की ओर जा रहा है। जैसे अंग्रेजो ने भारत में व्यवसाय के नाम पर भारत को 200 साल गुलाम बनाए रखा, उसी तरह भारत देश कुछ समय बाद कुछ निजी कंपनीयों का गुलाम हो जाएगा। भाजपा सिर्फ भारतीय जनता को धर्म, आस्था, देश भक्ति, राष्ट्रवाद व विकास के नाम मूर्ख बनाने में लगी हुई है।