
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के कालाडेरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी (Theft) व नकबजनी की दर्जनो वारदात को अंजाम देने वाले एक नकबजन को गिरफ्तार कर उसके तीन साथी विधि से संघर्षरत किशोर बालको को निरुद्ध किया हैं। पुलिस अन्य साथियो की तलाश में जुट गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि कालाडेरा थाने में 19 फ़रवरी 21 को परिवादी रामावतार शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा निवासी चीथवाडी थाना सामोद जिला जयपुर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी की दुकान रीको रोड कालाडेरा पर संत एन्टरप्राईजेज के नाम है जिसमें रात्रि के समय मे दुकान का शट्टर का लॉक तोडकर शट्टर को ऊंचा करके गल्ले से नकदी एव किराणा का सामान तेल चीनी बेसण घी आदि करीब 1.5 लाख की चोरी (Theft) कर ले गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर नकबजनो तलाश शुरु की गई ।


उन्होंने कि ऑपरेशन धरपकड के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव व वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत के सुपरविजन मे कालाडेरा थानाधिकारी हरवेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। गठित टीम ने कालाडेरा कस्बे के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज व संदिग्ध व्यक्तियो एवं थाना के पूर्व सम्पति सम्बन्धी अपराधो मे चालान शुदा अपराधियो से पूछताछ की।
घटनास्थल से बीटीएस डाटा प्राप्त कर सम्बन्धित कम्पनियो से बीटीएस प्राप्त कर विश्लेषण की जाकर तलाश की गई। जिनकी तलाश की जाकर एक नकबजन को गिरफ्तार व 03 किशोर बालको को निरुद्ध किया गया। चुरायी गई नकदी व किराणा का सामान किया बरामद व घटना मे प्रयुक्त अलाय जरब लोहे की राडनुमा सरिया जब्त किया गया तथा किशोर बालको को बाल संक्षरण अधिकारी के संक्षरण मे रखा गया ।
उन्होंने कि नकबजन अपने साथी किशोर बालको के द्वारा दिन के समय में दुकानों की रैकी करवाते और रात को घटना को अंजाम देते। नकबजन अपने साथ लेकर लोहे की राडनुमा सरिया से सुनसान जगह देखकर दुकानो का शटर तोडकर व ताला तोडकर नकदी व किराणा के सामान की चोरी (Theft) करते तथा अन्य किसी दुकानदार को बेच देते है तथा जो रुपये प्राप्त होते उनको आपस मे बांट लेते थे । पुलिस पूछताछ में जुट गई है।