जयपुर। महिला मित्र (Female Friend) को लेकर उपजे विवाद में जानलेवा हमला (Murderous Attack) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार व 2 बाल अपचारियों को निरूद्व किया है। पुलिस का अग्रिम अनुसन्धान जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) वन्दिता राणा ने बताया कि नियर ढाका फार्म हाउस निवासी परिवादी ने अपने के साथ मन्नत होटल चौराहे के पास दिनांक 04.03.2023 को मन्नू गुर्जर व अन्य द्वारा भारी पत्थर से सिर पर चोट मारकर जान से मारने की नियत से उस पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिस पर पुलिस थाना हरमाडा (Harmada Police Station) में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा ने बताया कि परिवादी के पुत्र के सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती है, जो पर्चा बयान करने की स्थिति में नहीं है। हरमाड़ा थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गटित टीम द्वारा जानलेवा हमले के आरोपियों को मात्र 24 घंटे में दस्तयाब किया गया। जिनमें से 5 आरोपियों जितेन्द्र उर्फ मन्नू कुमार निवासी सालासर धाम कॉलोनी लोहा मण्डी रोड पुलिस थाना हरमाडा जयपुर, साहिल वर्मा निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी नांगल जैसा बोहरा पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर, चिराग सैनी निवासी सीतावाली फाटक बैनाड रोड झोटवाडा , जयसिंह निवासी बैनाड रोड व हितेश निवासी भवानी शंकर कॉलोनी बैनाड रोड को बाद अनुसंधान गिरफ़्तार किया गया है तथा 2 बाल अपचारियों को निरूद्ध किया गया। पुलिस का आरोपियों से अनुसंधान जारी है।