- 31 अगस्त को जीएसएस व बिजली निगम कार्यालयों पर व 2 सितंबर को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर दिया जाएगा धरना.
- विधायक रामलाल शर्मा ने ली बाँसा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक.
- 28 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक लाइव द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित.
- कांग्रेस सरकार के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा की दी जानकारी.
चौमूं (जयपुर )। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने बुधवार को मोरीजा रोड स्थित कागल्या वाले हनुमान मंदिर पर बाँसा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक में विधायक रामलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार (Congress Government) की नीतियों के खिलाफ किये जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 28 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक लाइव द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम (Halla Bol Program) किया जाएगा। शनिवार, 29 अगस्त को संभाग मुख्यालय पर पार्टी के नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जावेगी। सोमवार, 31 अगस्त को सभी मंडलों में जीएसएस (GSS) व बिजली निगम के कार्यालयों पर बिजली बिलों की समस्या व वीसीआर भरने के मसलों को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जावेगा। 2 सितम्बर को स्थानीय समस्याओं व कांग्रेस सरकार द्वारा बंद की गई लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को फिर से शुरू करने सहित कई मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना आयोजित कर ज्ञापन दिया जावेगा।
शुक्रवार 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर (District Collector) को विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया जावेगा।
बैठक में बांसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, बांसा सरपंच मांगीलाल, फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, रामावतार अग्रवाल, दिनेश चतुर्वेदी, गोपाल जाखड़, दिनेश गोरा, प्रकाश हटवाल, नानूराम निठारवाल, नांछि लाल शर्मा, कमलेश संत, नरोत्तम शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।