उपयुक्त जगह पर हर अधिकारी -कर्मचारी पौधा लगाये – प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग

Every officer-worker should plant saplings at the appropriate place - Principal Secretary, Personnel Department
Every officer-worker should plant saplings at the appropriate place – Principal Secretary, Personnel Department
  • गार्डन को और ज्यादा सुन्दर बनाने का सब मिलकर प्रयास करें.
  • संयुक्त शासन सचिव जयनारायण मीणा ने भी हार श्रृंगार का पौधा लगाया.
  • शासन सचिवालय में पौधारोपण.

जयपुर । कार्मिक विभाग (Department of Personnel ) की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती रोली सिंह (Principal Secretary Mrs. Roli Singh) ने बुधवार को शासन सचिवालय (Secretariat) परिसर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास स्थित गार्डन में पौधारोपण किया।

श्रीमती रोली सिंह ने हार श्रृंगार का पौधा रोपकर अधिकारियों-कार्मिकों को भी निर्देश दिए कि वे सब गार्डन में जहां भी उपयुक्त जगह उपलब्ध है वहां पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि बेहतर देखभाल कर गार्डन को और ज्यादा सुन्दर बनाने का सब मिलकर प्रयास करें। साथ ही समय-समय पर पौधों की अच्छी तरह से कटाई-छंटाई भी करें।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस मौके पर संयुक्त शासन सचिव जयनारायण मीणा ने भी हार श्रृंगार का पौधा लगाया।

इस अवसर पर कार्मिक विभाग के रजिस्ट्रार प्रेम नारायण सैन, सीनियर उप सचिव प्रदीप गोयल, ग्रीन बिल्डिंग नोडल अधिकारी शंकरलाल शर्मा सहित अन्य उच्च अधिकारी एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।

सर्व ब्राह्मण महिला प्रकोष्ठ ने किया वृक्षारोपण :-

Sarv Brahman Mahila Prakoshth did plantation
Sarv Brahman Mahila Prakoshth did plantation

सर्व ब्राह्मण महासभा (Sarv Brahman Mahasabha) चौमूं तहसील महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्री बीेणेश्वर महादेव मंदिर गोविंद नगर चौमूं में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ,महिला प्रकोष्ठ प्रभारी वंदना दीक्षित चौमूं तहसील अध्यक्ष मोनिका शर्मा केे सानिध्य में तुलसी ,जामुन, अनार आदि के पेड़ लगाए गये। इस अवसर पर प्रभारी वंदना दीक्षित ने कहा  कि  पेड़  प्रदूषण को कम करते हैं एवं जीवन उपयोगी  ऑक्सीजन देते हैं । चौमूं तहसील महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ द्वारा 101 पेड़ सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर पंडित ओम प्रकाश शर्मा ,पंडित विकास शर्मा, चौथमल शर्मा कोमल शर्मा, मनीषा दीक्षित  नवरत्न शर्मा  शारदा, सोनू आदि गणमान्य बंधु मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *