- मुख्यमंत्री को पत्र लिख राजस्थान सरकार एवं राजस्थान पटवार संघ के मध्य हुए समझौतों को लागू करने की मांग की.
- भाजपा ने प्रदेश में कांग्रेस को घेरने की बनाई रणनीति.
- पूरे प्रदेश में बीजेपी करेगी धरना प्रदर्शन.
- भाजपा मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने किया ऐलान.
- बिजली के बिलों की समस्याओं को लेकर दिया जाएगा धरना.
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party BJP) प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री (Rajnath Singh, Defence Minister) भारत सरकार (Indian Government) को पत्र लिखकर भारतीय सेना में अहीर यादव रेजिमेंट (Ahir Yadav Regiment) के गठन की मांग की है।
पत्र में उन्होंने बताया कि यदुवंशियों का इतिहास भारत में हमेशा प्रेरणादायीं रहा है और यादव समाज ने हमेशा से ही राष्ट्रहित में स्वतंत्रता पूर्व और पश्चात विभिन्न मुद्दों में अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। जब-जब भी आतंकियों, पड़ोसी शत्रु राष्ट्रों ने भारत की भूमि पर बुरी नजर से देखा, तब-तब अहीर (यादव) समाज के वीरो/वीरांगनाओं ने आगे बढ़कर उनका मुकाबला किया है। इस समाज के इतने रण कौशल व अदम्य साहस के उपरांत भी भारतीय सेना (Indian Army) के पुनर्गठन के समय अहीर समाज (यादव) की रेजीमेंट नहीं बनाई गई। जिससे इस कौम के वीर जाबांजो को अपने वंशानुकुल साहस को देशहित में प्रयोग का मौका नहीं मिल पा रहा है और इस रेजीमेंट के नहीं बनाए जाने का दंश यह समाज आज तक भुगत रहा है। अहीर (यादव) समाज की प्रतिष्ठा, सम्मान, स्वाभिमान व योद्धाओं के त्याग बलिदान व देशभक्ति के समर्पण भाव को ध्यान में रखते हुए इस समाज की भारतीय सेना में रेजिमेंट का गठन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। ताकि इस मार्शल कौम के वीरो/वीरांगनाओं को सेना में रहकर देश सेवा का मौका मिल सके।
विधायक रामलाल शर्मा ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि अहीर (यादव) समाज की देश प्रेम की भावनाओं का सम्मान करते हुए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन संबंधी अग्रिम कार्यवाही करे।
बन्द पड़ी लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने, स्थानीय समस्याओ सहित कई मांगों को लेकर दिया जाएगा ज्ञापन :-
विधानसभा सत्र के स्थगित होते ही भाजपा ने प्रदेश में कांग्रेस (Indian National Congress INC) को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। अब भाजपा, कांग्रेस सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने का काम करेगी। इसके लिए भाजपा ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान जनता के मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की गई। अब जनहित के मुद्दों को भाजपा जनता के बीच लेकर जाएगी और सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा। तीन चरणों में बीजेपी धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का काम करेगी। इसको लेकर 28 अगस्त को प्रदेश के सभी जीएसएस व बिजली निगम के कार्यालयों पर बिजली के बिलों की समस्या, VCR भरने के मसलों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। वही 31 अगस्त को स्थानीय समस्याओं व कांग्रेस सरकार द्वारा बन्द की गई लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को फिर से शुरू करने सहित कई मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। इस धरने प्रदर्शन में स्थानीय विधायक सहित भाजपा के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके बाद 2 सितंबर को भी जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद, जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक ज्ञापन सौंपेंगे।
विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख राजस्थान सरकार एवं राजस्थान पटवार संघ के मध्य हुए समझौतों को लागू करने की मांग की:-
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) को पत्र लिखकर राजस्थान सरकार एवं राजस्थान पटवार संघ के मध्य हुए समझौतों को लागू करने की मांग की है।
विधायक रामलाल शर्मा ने पत्र में बताया कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) एवं राजस्थान पटवार संघ के मध्य समय-समय पर विभिन्न समझौते हुए हैं, जिसको राजस्थान सरकार द्वारा अब तक लागू नहीं किया गया है। जिनमें पटवारी पद की वेतन विसंगति सुधार हेतु हुए समझौते एवं पटवारी के कार्य की बहुआयामी राजस्व, प्रशासनिक, तकनीकी प्रकृति आदि के मद्देनजर ग्रेड पे 3600 पे लेवल L10 किया जाना, एसीपी योजना के अंतर्गत 9,18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाना तथा संगठन के साथ पूर्व में हुए सभी समझौतों एवं संगठन द्वारा समय समय पर प्रेषित ज्ञापनो का निस्तारण किया जाना प्रमुख है। विधायक शर्मा ने मांग की है कि राजस्थान पटवार संघ की उक्त मांगों को ध्यान में रखते हुए सरकार के साथ हुए समझौतों को यथा शीघ्र लागू किया जाये।