उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, 5 मार्च से आंदोलन की चेतावनी

राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राज्यव्यापी आह्वान पर नर्सेज जिलाध्यक्ष जयपुर ग्रामीण प्रवीण कुमार सैनी के नेतृत्व में ब्लॉक नर्सेज के संयोजक प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम नर्सेज की लम्बित 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन (Memorandum) उपखंड अधिकारी (SDM) अभिषेक सुराना (आईएएस) को सौंपते हुए बजट 2021 मे समाधान की मांग की गयी।
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राज्यव्यापी आह्वान पर नर्सेज जिलाध्यक्ष जयपुर ग्रामीण प्रवीण कुमार सैनी के नेतृत्व में ब्लॉक नर्सेज के संयोजक प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम नर्सेज की लम्बित 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन (Memorandum) उपखंड अधिकारी (SDM) अभिषेक सुराना (आईएएस) को सौंपते हुए बजट 2021 मे समाधान की मांग की गयी।

जयपुर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत (Rajasthan State Nurses Association Integrated) के राज्यव्यापी आह्वान पर नर्सेज जिलाध्यक्ष जयपुर ग्रामीण प्रवीण कुमार सैनी के नेतृत्व में ब्लॉक नर्सेज के संयोजक प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम नर्सेज की लम्बित 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन (Memorandum) चौमूं उपखंड अधिकारी (SDM) अभिषेक सुराना (आईएएस) को सौंपते हुए बजट 2021 मे समाधान की मांग की गयी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »


जिसमें कोरोना हार्ड ड्यूटी इंसेंटिव का भुगतान, पदनाम परिवर्तन, ड्रेस कोड परिवर्तन, प्राथमिक उपचार, समयबद्ध पदोन्नति, नवीन पेंशन योजना बंद करने ,ठेका पद्धति से नर्सेज की भर्ती को प्रतिबंधित करने, संविदा कर्मियों के लिए नियमितिकरण की नीति, वेतन भत्तों की विसंगति इत्यादि मांगे शामिल हैं का ज्ञापन (Memorandum) सौंपा।

साथ ही अवगत कराया कि यदि बजट में नर्सेज की उपेक्षा हुई तो राज्य व्यापी निर्णय के अनुसार 5 मार्च को जयपुर में धरना प्रदर्शन के साथ राज्यव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन शुरू किया जायेगा।


प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार सैनी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहीराम चौधरी , रामलाल सैनी, बजरंग लाल शर्मा , रामकरण मीणा , रिद्धिकरण सोनवाल, सुरेश यादव , सुरेंद्र जांगिड़ इत्यादि पदाधिकारी सम्मिलित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *