जयपुर। रविवार को जयपुर रोड स्थित यादव समाज छात्रावास भवन में जयपुर जिला देहात यादव महासभा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण (Swearing-in ceremony) समारोह यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. करण सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष सरदार सिंह चोरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
जयपुर जिला देहात यादव महासभा जिला कार्यकारिणी में शंकरलाल कलालिया,चौमू व राजेश बाडीगर, पावटा महामंत्री तथा बोदूराम यादव, मंगरा वाली, ढोढसर कोषाध्यक्ष सहित 51 सदस्यीय कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण (Swearing-in ceremony) करवाई गई । इसमें 121 जिला महासमिति सदस्यों को भी शपथ ग्रहण (Swearing-in ceremony) करवाई गई।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष हरसहाय यादव का विदाई समारोह भी किया गया।
शपथ ग्रहण (Swearing-in ceremony) कार्यक्रम में युवा यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र यादव, युवा नेता मनीष यादव, छुट्टन यादव, हरीश यादव, पूर्व जिला कलेक्टर एवं न्यायाधीशकरण सदस्य जगरूप सिंह यादव सहित जिलाध्यक्ष सरदार सिंह चोरिया ने समाज बंधुओं को संबोधित किया । मंच संचालन जगदीश यादव व बोदूराम खडोलिया ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी कमल सिंह यादव ने दी।