मोबाईल चोरी का मुख्य अभियुक्त मेरठ से गिरफ्तार, 30 लाख की मोबाईल चोरी में एक साल से चल रहा था फरार

चंदवाजी थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी (Mobile Theft) के मुख्य आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है।
चंदवाजी थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी (Mobile Theft) के मुख्य आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस के चंदवाजी थाना (Chandwaji Police Station) पुलिस ने मोबाइल चोरी (Mobile Theft) के मुख्य आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 30 लाख की मोबाईल चोरी (Mobile Theft) में एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस (Police) आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि दिनांक 24.07.20 को लालाराम डांगी निवासी डांगियों की ढाणी तन शिवसिंहपुरा थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ने अपने शोरूम श्री श्याम मोबाईल से दिवार तोड़कर 79 स्मार्ट मोबाईल फोन, एसेसिरीज तथा अन्य सामान अज्ञात चोर द्वारा चोरी (Mobile Theft) कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने विशेष साईबर तकनीकी एवं आसूचना संकलन कर मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र कुमार एवं आरक्षी सुभाष चन्द को मेरठ रवाना किया गया। जो मुख्य अभियुक्त इमरान कुरैशी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लेकर आये जिसे बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पूर्व में मेरठ पुलिस (Meerat Police) ने एक अभियुक्त समीर पुत्र रमजानी निवासी मेरठ को गिरफ्तार कर 35 मोबाईल फोन जब्त किये थे जिस पर अभियुक्त को प्रोडक्शन वारण्ट से गिरफ्तार किया जाकर मोबाईल फोन बरामद किये थे।

उन्होंने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना एक साल से फरार था जिसे गठित टीम द्वारा मेरठ एवं हापुड में लगातार कैम्प कर अभियुक्त इमरान खान निवासी रामगढ़ मोड़, नाई की थड़ी जयपुर हाल मेरठ, उतरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।

जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाकर शेष मोबाईल फोन की बरामदगी के प्रयास किये जायेंगे। प्रकरण में इमरान के भाई बाबू खान की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस की अभियुक्त से गहनता से पूछताछ जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *