जयपुर । माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj), जयपुर (Jaipur) के चुनाव 31 जुलाई को होगे तथा जिनका परिणाम 1 अगस्त को आयेगा। चुनाव संचालन समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल राठी ने बताया की माहेश्वरी समाज, जयपुर के तीनो संगठनो के अध्यक्ष पद एवं उनकी टीम के सदस्यो सहित सभी पदो के लिए 31 जुलाई 2022 को चुनाव (Elections) होगे तथा जिनका परिणाम 1 अगस्त को सुनाया जायेगा।
चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुये मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल राठी ने विस्तारपूर्वक बताया की चुनाव संचालन के निमित जयपुर में कुल 6 जोन बनाये गये है। इन 6 जोन में अध्यक्ष सहित कुल 203 सीटो के लिए मतदान होगा। सभी 203 सीटो के लिऐ 407 फार्म भरे गये है।नाम वापसी की अंतिम तारिख 21 जुलाई है। जयपुर माहेश्वरी समाज (Jaipur Maheshwari Samaj) में कुल 21699 मतदाता है जिसमें महिलाऐ 10896 एवं नवयुवक 4566 है।
तीन वर्ष की कार्यकारिणी को लेकर हो रहे चुनाव की प्रक्रिया के संचालन में कुल 1100 सदस्यो को अलग-अलग व्यवस्थाऐ दी गई है। सभी जोन में यथा संभव माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj) के भवन, स्कूलों में वोटिंग होगी। इसके अलावा जहाॅ समाज के भवन नही होने पर सहयोगी संस्थानो के भवनो में वोटिंग होगी। सभी वोटर्स के लिए वोटर लिस्ट आधार मानते हुये पहचान पत्र के रुप में कागज यथा आधार कार्ड, परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj), जयपुर के अध्यक्ष पद एवं कार्यकारिणी सदस्यो के लिए केदारमल भाला एवं उमेश सोनी, महिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए स्नेहलता साबू और ज्योति तोतला तथा नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष पद के लिऐ अभिषेक मांधना एवं अमित मालपानी की टीम में मुख्य मुकाबला है।
इस प्रकार पहली बार तीनों मण्डलो के चुनाव एक साथ होने से चुनाव में रोचकता देखने को मिल रही है। टीम की बात करे तो केदारमल भाला, ज्योति तोतला एवं अभिषेक मांधना की टीम एक तरफ है तो दूसरी तरफ उमेश सोनी, स्नेहलता साबू एवं अमित मालपानी की टीम चुनाव प्रचार कर रही है। ( विष्णु जाखोटिया रिपोर्ट )