ब्लॉक पेटीएम अकाउण्टो को खोलने के नाम पर ठगी: ठगी करने वाला एक शातिर आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाईल फोन व 4 सिम कार्ड बरामद

पुलिस थाना स्पेशल ऑफेंसेज एण्ड साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर ने कार्यवाही करते हुए ब्लॉक पेटीएम अकाउण्टो को खोलने के नाम पर ठगी (Cheating) करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना स्पेशल ऑफेंसेज एण्ड साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर ने कार्यवाही करते हुए ब्लॉक पेटीएम अकाउण्टो को खोलने के नाम पर ठगी (Cheating) करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। पुलिस थाना स्पेशल ऑफेंसेज एण्ड साईबर क्राईम (Police Station Special Offenses and Cyber ​​Crime) आयुक्तालय जयपुर ने कार्यवाही करते हुए ब्लॉक पेटीएम अकाउण्टो (Paytm Accounts) को खोलने के नाम पर ठगी (Cheating) करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने गिरफ्तार आरोपी से दो मोबाईल फोन व 4 सिम कार्ड बरामद किए है। पुलिस की अग्रिम पूछताछ जारी है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम (Additional Commissioner of Police First) अजयपाल लाम्बा आयुक्तालय जयपुर ने बताया कि दिनांक 15.06.2022 को परिवादी विनित कुमार ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे पेटीएम खाता को हैक कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी बिना जानकारी के करीब 20 लाख रूपए निकाल (Cheating) लिए, आदि। जिस पर पुलिस थाना स्पेशल ऑफेंसेज एण्ड साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सहायक पुलिस आयुक्त साईबर सैल चिरजीलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन में सतीश चन्द थानाधिकारी पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साईबर क्राईम आयुक्तालय जयपुर (Commissionerate, Jaipur)के नेतृत्व में एक टीम गठीत की गई।

टीम द्वारा अथक प्रयासो एवं तकनीकी टीम की सहायता से आरोपी के पेटीएम बैंक एवं एक्सिस बैंक के खाता एवं मोबाईल नंबरों को ट्रेस कर बैंक खाते व मोबाईल नंबर के धारक मनीष अत्री निवासी न्यू एक्सटेन्सन कॉलोनी पलवल, पलवल हरियाणा हाल सुपरटेक इकोविलेज 01, पुलिस थाना बिसरख, ग्रेटर नोयडा से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी द्वारा परिवादी के पेटीएम अकाउण्ट में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की सिम की कैफ में अंकित फोटो से मिलता-जुलता व्यक्ति के माध्यम से उसी नम्बर की नयी सिम निकलवाकर ठगी (Cheating) करना व पेटीएम अकाउण्ट को अनब्लॉक कराने के नाम पर खाता धारको से पेटीएम अकाउण्ट का एक्सेस अपने पास रख लेता हैं और उन खातो से फ्रोड (Cheating) अमाउण्ट की राशी अपने खातो में ट्रांसफर कर लेता हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *