
जयपुर। ज्योति नगर थाना क्षेत्र (Jyoti Nagar Police Station) में हथियार के बल पर अपहरण (kidnapping) कर लूट (Robbing) की वारदात को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी पपला गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध), (Deputy Commissioner of Police (Crime)) परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 28.09.2022 ज्योति नगर निवासी परिवादी नरेश कुमार ने थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैने OLX पर अपना लैपटॉप बेचने हेतु विज्ञापन डाला था जिसके बाद मुझसे किसी ने OLX पर ही जानकारी ली और लेपटॉप खरीदने की इच्छा जताई तो वो सुबह मुझसे मिलने मेरे मकान पर आये और जैसे ही मैने गेट खोला तो दोनों ने मुझ पर पिस्तोल तान दी और मुझे पिस्तोल की नोक पर गाड़ी में बैठा लिया। उस गाड़ी में तीन और लोग पहले से मौजूद थे और मुझे टोंक रोड की तरफ ले गये तथा टोंक फाटक के पास दो लोग गाडी में बैठ गये।


गाड़ी में बैठने के बाद उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। मुझे अनजान जगह ले गये वहां पर काफी लोग मौजूद थे। फिर वो मुझे धमकी देकर पैसे की मांग करने लगे तो मैने मेरे चाचाजी से 01 लाख रूपये व दोस्तों से 90 हजार रूपये मंगवाये जो उन्होंने अमेजन गिफ्ट कार्ड द्वारा मेरे खाते से निकाल लिये मेरे 02 फोन आईफोन 14 प्रो. सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा भी ले लिये (Robbing)। मुझे लगभग 10 बजे कानोता की तरफ सुनसान जगह पर छोड़ गये। उसके बाद मै रिक्शा पकड़ कर घर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी, आदि। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस उपायुक्त (अपराध), परिस देशमुख ने बताया कि श्रीमती सुलेश चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन व चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में C.ST. आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध सूचनाओं को डवलप किया गया एवं मुखबिर खास मामूर किये जाकर इलाकों में निगरानी रखी गयी।
दिनांक 11.10.2022 को सीएसटी व थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपित सरगना सुरेन्द्र कुमार मीणा उर्फ बाबा 2. सुरेश मीणा 3 मिनिस्टर उर्फ मंत्री 4. विजयराज सिंह एवं 5. नीरज यादव को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की गई। गिरफ्तार आरोपितगणों को पुलिस थाना ज्योति नगर जिला जयपुर (दक्षिण) के सुपुर्द किया गया।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में परिवादी के साथ मारपीट कर उसके मोबाईल फोन छीनने (Robbing) और परिवाजनों व रिश्तेदारों से रूपये मंगवाकर ऑनलाईन अमेजन एप के माध्यम से रूपये ट्रांसफर करना व वारदात में मिलें रूपयों को आपस में बांट लेना कबूला है।
पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलासे की पूर्ण संभावना है। पुलिस वारदात (Robbing) में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।