राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन का नाम बदला अब जाना जाएगा अमृत उद्यान के नाम से, आमजन के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा

राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में मौजूद मुगल गार्डन (Mughal Garden) अब अमृत उद्यान (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा।
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में मौजूद मुगल गार्डन (Mughal Garden) अब अमृत उद्यान (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा।

दिल्ली। राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में मौजूद मुगल गार्डन (Mughal Garden) अब अमृत उद्यान (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत बदला अब अमृत उद्यान हो गया है। यह हर साल आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल यह अमृत उद्यान 31 जनवरी से खुलेगा।

बता दें कि रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर 15 एकड़ में अमृत उद्यान (Amrit Udyan) है, जिसमें 10 से अधिक गार्डन हैं, जिसमें गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, हर्बल पौधे, बोन्साई , कैक्ट्स व नक्षत्र गार्डन शामिल हैं। इसके अलावा यहां करीब 160 वेरायटी के पांच हजार पेड़ भी शामिल हैं। इसके अलावा नक्षत्र गार्डन भी है, लेकिन वहां आम लोग यहां पर फरवरी से लेकर मार्च में निर्धारित दिन तक ही घूमने जा सकते हैं। इसके बाद यहां का गेट बंद हो जाता है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आपकी जानकारी के लिए बता दें अमृत उद्यान में एंट्री निशुल्क है आप अपने साथी के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं। अमृत उद्यान सोमवार को बंद रहता है आप इस दिन ना आएं इसके अलावा इस साल होली पर भी बंद रहेगा, साथ ही यहां खाने-पीने का समान लेकर जाना सख्त मना है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमृत उद्यान (Amrit Udyan) में उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत होगी, जो लोग ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग के जरिए पास लेकर आएंगे। एहतियात के तौर पर वॉक-इन एंट्री की सुविधा नहीं होगी। गौरतलब है कि पिछले साल भी वॉक-इन एंट्री की सुविधा नहीं थी। तब भी अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को ही गार्डन में जाने की इजाजत दी गई थी।

इस साल 31 जनवरी से 26 मार्च तक जनता के लिए अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) (Amrit Udyan) खुला रहेगा। इसके बाद 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए ये गार्डन खोला जाएगा। इसके बाद 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों को गार्डन में एंट्री मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *