लाखो रूपयो का जर्दा व गुटखा चोरी: चोरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम, माल खरीदने वाले सहित पांच गिरफ्तार

चौमूं थाना पुलिस ने रात में दूकान का ताला तोडकर लाखो रूपयो का जर्दा, गुटखा चोरी करने वालो सहित चोरी (Theft) का माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चौमूं थाना पुलिस ने रात में दूकान का ताला तोडकर लाखो रूपयो का जर्दा, गुटखा चोरी करने वालो सहित चोरी (Theft) का माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने रात में दूकान का ताला तोडकर लाखो रूपयो का जर्दा, गुटखा चोरी करने वालो सहित चोरी (Theft) का माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने चोरी का माल खरीदने वाले सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि दिनांक 16.01.2022 को वार्ड न. 25 थावरियों का मौहल्ला चौमू निवासी परिवादी बाबुलाल बजाज ने थाने पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी फर्म गोपाल ब्रदर्स जो की मोरीजा रोड पर है। इसका गोदाम गोठवाल भवन के पीछे कब्रीस्तान मार्ग पर है। मेरे गोदाम से दिनांक 15-01-2022 की रात्रि को अज्ञात लोगो द्वारा टेम्पू में भरकर माल चोरी (Theft) कर ले गये। माल इस प्रकार था 6 बोरी दिलबाग पान मसाला, 4 बोरी विमल पान मसाला, 5 बोरी विमल तानसेन पान मसाला, 2 बोरी मेरी सुपारी एवं जर्दा तथा सुपारी के कट्टे थे जो अज्ञात लोग चुराकर ले गये आदि। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश प्रारम्भ की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस पर गठित टीम ने घटनास्थल व उसके आस पास के सीसीटीवी फुटेज देख व तकनिकी सहायता से कल दिनांक 13-02-2021 को आरोपियों राहुल सैनी निवासी अंजनी माता मन्दिर के सामने वार्ड नंबर 7 हाडौता पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर , सुरेश कुमार सैनी निवासी सामोद रोड नीमडी वार्ड नंबर 01 पुलिस थाना सामोद जिला जयपुर, सुरेन्द्र कुमार सैनी निवासी रेलवाली ढाणी गांव मोरीजा पुलिस थाना सामोद जिला जयपुर, रमेश कुमार ऊर्फ काना निवासी अंजनी माता मन्दिर के सामने वार्ड नंबर 7 हाडौता पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर (Jaipur) व चोरी का माल खरीदने वाले अमन योगी निवासी कानुपरा थाना सामोद जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया ।

जिनको आज न्यायालय में पेश कर पी.सी. रिमाण्ड पर लिया गया। जिनसे बरामदगी के प्रयास जारी है व थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी / नकबजनी (Theft) के संबंध में भी तफ्तीश जारी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *