जयपुर। चौमूं में ईशर गणगौर (Ishar Gangaur) की शाही सवारी नगरपालिका (Municipality) से परम्परागत तरीके से गाजे बाजे व लवाजमें के साथ निकली गई। गणगौर की सवारी शाम करीब 6 बजे पालिका परिसर से शुरू हुई। इससे पूर्व गणगौर पूजन (Gangaur Pujan) करने वाली महिलाओं ने गणगौर (Gangaur) की पूजा अर्चना की।
कोरोना काल के बाद निकाली गई गणगौर की शोभायात्रा (Procession) में जनप्रतिनिधियों की संख्या नगण्य सी रही। वही नगर के अनेकों स्थानों पर सामाजिक ,व्यापारिक व संस्थाओं सहित आमजन ने गणगौर (Ishar Gangaur) पर पुष्पवर्षा की।
गणगौर की शोभायात्रा के दौरान अनेकों जगहों पर सोलह दिन तक गणगौर पूजन करने वाली नवविवाहिताओं ने ईशर गणगौर (Ishar Gangaur) की पूजा की। गणगौर को सोलह श्रृंगार की वस्तुओं के साथ कपडे ,दक्षिणा आदि भेंट की और अपने परिवार के सुख, समृद्धि, खुशहाली व् सुहाग की लम्बी उम्र का आशीर्वाद माँगा। आपको बतादें कि ईशर गणगौर को शिव पार्वती (Shiv Parvati) का रूप माना जाता है।
गणगौर (Ishar Gangaur) की शाही सवारी नगरपालिका से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, लक्ष्मीनाथ चौराहा, चौपड़, नया बाजार, रावण गेट, धोली मंडी , थाना मोड़, होते हुए मोरीजा रोड स्थित गणगौरी चौक पहुंच कर विसर्जित हुई।
वही नगर के बस स्टैंड, चौपड़, रावण गेट व थाना मोड़ मेला भी आयोजित किया गया। जहां पर बच्चो ने आइसक्रीम का आनंद लिया तो गुब्बारें ,बांसुरी ,खिलौने आदि की खूब खरीददारी की।