अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता- CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) आयोजित: जयपुर ग्रामीण के अधिकतम टॉप स्कूलों से विज्ञान के छात्रों ने लिया भाग, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चौमू को उपविजेता स्कूल वर्ष 2024 का ख़िताब देकर किया गया पुरस्कृत

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर/कोलकाता द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में जिले के शीर्ष विद्यालयों के बीच सबसे बड़ी अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता - CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) का आयोजन किया गया।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर/कोलकाता द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में जिले के शीर्ष विद्यालयों के बीच सबसे बड़ी अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) का आयोजन किया गया।

जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर/कोलकाता द्वारा आज दिनांक 08 अगस्त, 2024 को सुबह 10:00 बजे से 03:30 तक, यूनिवर्सिटी कैंपस में जिले के शीर्ष विद्यालयों के बीच सबसे बड़ी अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) का आयोजन किया गया।

अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता- CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर के वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वजॉय चटर्जी, प्रो वाईस चांसलर डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती, रजिस्ट्रार डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, एसोसिएट डीन- डॉ मुकेश यादव, डॉ जी उमा देवी, डॉ प्रीती शर्मा, प्रो संगमित्रा पोद्दार, कृशानु बनर्जी आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता -CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) में सेंट एंसलम स्कूल, टारगेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महात्मा गाँधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल, विद्या ग्राम इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आकाश कान्वेंट स्कूल, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, टिन्नीटोट्स कान्वेंट स्कूल, प्रिंस कॅरियर स्कूल, आदि सहित जयपुर ग्रामीण के अधिकतम टॉप स्कूलों से विज्ञान के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर/ कोलकाता द्वारा “सेंट एंसलम स्कूल” को अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता-CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर चैंपियन स्कूल व “राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल” चौमू को उपविजेता स्कूल वर्ष 2024 का ख़िताब देकर पुरस्कृत किया गया।

उपरोक्तानुसार अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता – CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) कार्यक्रम में छात्रों ने पांच स्पर्धाओं 1. NIRMANA – विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता – कक्षा 9 से 12 तक, 2. पाइथागोरस स्टार – मैथ्स टेस्ट – कक्षा 9 और 10 तक, 3. PYTHAGORAS PRO – मैथ्स टेस्ट – कक्षा 11 और 12 तक, 4. जिज्ञासा प्रतियोगिता कक्षा – 11 से 12 तक व 5. जनरल – क्विज प्रतियोगिता कक्षा – 09 से 12 में भाग लिया।

सभी प्रतियोगिताओ का परिणाम इस प्रकार रहा: प्रतियोगिता टेक कला: प्रथम पुरस्कार गरिमा अग्रवाल- सेंट एंसलम स्कूल, द्वितीय पुरस्कार मनाली गुर्जर- टारगेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसरा पुरस्कार पलक सैनी- महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाइथागोरस प्रो : प्रथम पुरस्कार ललित कुमावत- प्रिंस कैरियर स्कूल, द्वितीय पुरस्कार आदित्य कुमावत-प्रिंस कैरियर स्कूल, तीसरा पुरस्कार प्रिया शर्मा- सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाइथागोरस स्टार: प्रथम पुरस्कार चंदन कुमावत-स्कूल का नाम – आकाश कॉन्वेंट स्कूल, द्वितीय पुरस्कार पुनीत कुमावत- प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, तीसरा पुरस्कार देवांश कुमावत-टिनीटॉट्स कॉन्वेंट स्कूल, NIRMANA –

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार पार्थ यादव / हर्षित चौधरी / तनिश अग्रवाल / प्रियांशु डूडी- सेंट एंसलम स्कूल, द्वितीय पुरस्कार साहिल शर्मा / जतिन सिंह राठौर-विद्या ग्राम इंटरनेशनल स्कूल, तीसरा पुरस्कार मनीष कुमार बनवार / अर्जुन सिंह गंगवाल-राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्यूरियोसिटी प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार कुशल कुमावत-सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय पुरस्कार रौनक जांगिड़ -टारगेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तीसरा पुरस्कार अनुज सैनी-महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बायो ब्रिलियंस प्रथम पुरस्कार विकास जाट-सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार प्रिंसी कुमावत-सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल, तीसरा पुरस्कार – अदिति यादव- सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल।

प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर/कोलकाता की और से नकद पुरस्कार के साथ साथ योग्यता प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्विद्यालय के रविंद्र मांजू, ऋदय बनर्जी, शुभदीप घोष, पिनाकी करमाकर के अलावा एडमिशन विभाग के आशुतोष गौतम, विष्णु जगाका, महेश चौधरी, बाबूलाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, शशि कांत मधुकर, श्याम प्रताप भी शामिल हुए साथ ही कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथिओं का यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *