सीआरपीएफ के जवानों की अभिनव पहल, सीआरपीएफ के शहीद महेंद्र सिंह के परिवार को आर्थिक सहायतार्थ 2 लाख 11 सौ रूपए भेंट किए

सीआरपीएफ (CRPF) के शहीद महेंद्र सिंह के परिवार को आर्थिक सहायतार्थ 2 लाख 11 सौ रूपए भेंट किए।
सीआरपीएफ (CRPF) के शहीद महेंद्र सिंह के परिवार को आर्थिक सहायतार्थ 2 लाख 11 सौ रूपए भेंट किए।

श्रीमाधोपुर। सीकर संभाग में सीआरपीएफ (CRPF) के सदस्यों ने वॉट्सअप ग्रुप CRPF From RJ-23 के माध्यम से शहीद महेंद्र सिंह सामोता के परिवार लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित की गई । जवानों ने शहीद महेंद्र सिंह सामोता के घर ढाणी सालावाली, गांव-त्रिलोकपुरा पहुंच कर परिवार को कुल 2 लाख 11सौ रुपए की सहायता राशि भेंट की गई। जिसमें CRPF From RJ 23 ग्रुप के द्वारा₹ 1,71,788/- और फोर्सज क्लब की ओर से ₹29,312/- सहयोग राशि प्राप्त हुआ।


ग्रुप के CRPF सदस्यों ने बताया कि शहीद महेंद्र सिंह समोता 11 जुलाई 2024 को अपना कर्तव्य निर्वाह करते हुए शहीद हो गए ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

CRPF From RJ 23 व फोर्सज क्लब के साथियों ने शहीद के घर पहुंच कर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया व दो मिनट का मोन धारण करके शहीद महेंद्र सिंह की आत्मा को शान्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही शहीद के घर पर एक पौधा लगाया व शहीद की वीरांगना फुली देवी के नाम एक चैक शहीद के परिवार पत्नी फुली देवी पिता गोमाराम जी व माता धन्नी देवी को 2 लाख 11 सौ रूपए का चैक सुपूर्त किया।

CRPF From RJ 23 ग्रुप व फोर्सज क्लब श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) के सदस्यो ने बताया कि CRPF व फोर्सज के परिवार हितार्थ सहयोग के रुप में शहीद परिवारों को आर्थिक सहयोग पहले भी करते रहे है। उपस्थित सदस्यों ने परिवार का सम्बल बढ़ाते हुए भविष्य में हर समस्या में साथ रहने का विश्वास दिलाया।


इस मौके पर CRPF व अन्य फोर्सज संस्थाओं की तरफ से मनोहर लाल स्वामी,औमप्रकाश निठारवाल, राजकमल, सोहन सिंह रोलानिया, बंशीधर समोता, महादेव जी महरिया, राजेंद्र महरिया, राजेंद्र बुल्डक, रघुवीर सिंह जाखड़ मौजूद रहे। गांव तथा परिवार के हजारी लाल समोता, मुकेश मंडिया, संवार मल, राजेंद्र समोता , शीशराम ,श्रीराम स्वामी,गिरधारी , सुंडा राम , हरदेव , फुल सिंह सामोता आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *