जयपुर। पर्यावरण हित संस्थान की पहल ” जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण (Plantation) ” के तहत अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा प्रदेशसभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल के जन्मदिवस (birthday) (24- जून) उपलक्ष पर होने वाले कार्यक्रमों की श्रृखंला में 101 पौधे लगाने का शुभारंभ मन्दिर मोड सर्किल पर, जांगिड प्रदेशसभा भवन के पास विधाधर नगर जयपुर में किया गया।
पर्यावरण हित संस्थान(Paryavaran Hit Sansthan) , हेल्पिंग हैन्डस (Helping Hands) सेवा ही धर्म है जयपुर एवं कमला देवी जांगिड फाउडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के पूर्व प्रधान रविशकंर शर्मा, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल, महिला मोर्चा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष स्मिता शर्मा, जयपुर ग्रैटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) पार्षद सुरेश जांगिड, एवं स्थानीय पार्षद दिनेश कांवट के हाथो पौधारोपण (Plantation) कर किया गया।
इस दौरान राजेन्द्र जांगिड मलिकपुर संयोजक पर्यावरण हित संस्थान, बृजकिशोर शर्मा, सुधीर डेरोलिया, बी सी रावत सदस्य हेल्पिंग हैन्डस सेवा ही धर्म है ग्रुप जयपुर, श्रवण जाँगिड अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी जाँगिड फाउंडेशन, युवा प्रकोष्ठ जयपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप जॉगिड़, प्रभुदत्त शर्मा, प्रचार मंत्री हर्ष कुमार जिठावा एवं अन्य प्रदेशसभा के पधाधिकारी उपस्थित रहे ।