जोश के साथ योग सप्ताह तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

ग्रैंड सीकर रोड जयपुर स्थित एनके पब्लिक स्कूल (सीबीएसई) ने दिनांक 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह (Yoga Week) के रूप में कोविड-प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुए फेसबुक लाइव के माध्यम से मनाया।
ग्रैंड सीकर रोड जयपुर स्थित एनके पब्लिक स्कूल (सीबीएसई) ने दिनांक 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह (Yoga Week) के रूप में कोविड-प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुए फेसबुक लाइव के माध्यम से मनाया।

जयपुर। ग्रैंड सीकर रोड जयपुर स्थित एनके पब्लिक स्कूल (सीबीएसई) ने दिनांक 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह (Yoga Week) के रूप में कोविड-प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुए फेसबुक लाइव के माध्यम से मनाया। योग प्रशिक्षिका परमजीत कौर द्वारा प्रतिदिन सुबह 7:00 से 7:30 के बीच यह कार्यक्रम लोगों के बीच प्रशंसा, उत्साह तथा अधिकाधिक प्रतिभागिता का रहा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कार्यक्रम के मुख्य प्रेरणा स्रोत, विद्यालय प्रबंध निदेशक, डॉ एन सी लुनायच तथा विशिष्ट अतिथि, विद्यालय निदेशक, कुलदीप सिंह ने योगा लाइव सेशन में अपनी उपस्थिति दी।

विद्यालय प्रधानाचार्या कविया प्रेमा के अनुसार लाइव फेसबुक के इस योग सप्ताह शिविर में क्षेत्र के अधिकाधिक व्यक्तियों ने भाग तथा योग के विभिन्न पहलुओं को सूक्ष्मता से जाना। परमजीत कौर ने दिनांक 14 से 21 जून तक आयोजित इस कार्यक्रम में नियमित रूप से क्रमशः सूक्ष्म योगिक व्यायाम, सामान्य आसन, योग भगाए रोग, मंत्रोच्चारित सूर्य नमस्कार, प्राणायाम के लाभ, ध्यान तथा सप्तचक्र की जानकारी एवं एडवांस योगा के विभिन्न पहलुओं को सिखाया। कार्यक्रम में तकनीकी सहायता के लिए विद्यालय के जितेंद्र शर्मा, सुनील भारद्वाज एवं अंकित सेन ने अपनी भूमिका अदा की।

कार्यक्रम के समापन दिवस पर विद्यालय के कक्षा 4 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने फाइंड योगा टैलेंट (एफ वाई टी-21) प्रश्नोत्तरी में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा जीवन में योग को अपनाकर निरोग रहने का मार्ग बताया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *